scriptमंदी, विश्व की सबसे पुरानी ब्लास्ट फर्नेस को बीएसपी कर रहा डाउन | BSP is downing the world's oldest Blast furnace | Patrika News

मंदी, विश्व की सबसे पुरानी ब्लास्ट फर्नेस को बीएसपी कर रहा डाउन

locationभिलाईPublished: Sep 06, 2019 03:23:27 pm

Submitted by:

Abdul Salam

सोवियत संघ के साथ तकनीकी और आर्थिक सहयोग से 10 लाख टन प्रतिवर्ष हॉटमेटल की उत्पादन क्षमता वाले निर्मित एकीकृत इस्पात संयंत्र का यह पहला ब्लॉस्ट फर्नेस है.

मंदी, विश्व की सबसे पुरानी ब्लास्ट फर्नेस को बीएसपी कर रहा डाउन

मंदी, विश्व की सबसे पुरानी ब्लास्ट फर्नेस को बीएसपी कर रहा डाउन

भिलाई . सोवियत संघ के साथ तकनीकी और आर्थिक सहयोग से 10 लाख टन प्रतिवर्ष हॉट मेटल की उत्पादन क्षमता वाले निर्मित एकीकृत इस्पात संयंत्र का यह पहला ब्लॉस्ट फर्नेस है। 1957 में इसका बुनियाद रखे, रूसी इंजीनियरों की देख-रेख में इसे तैयार किए। 31 जनवरी, 1959 में यह फर्नेस प्रज्वलित किए। 4 फरवरी, 1959 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने इसका उद्घाटन करते हुए पहली बार हॉट मैटल का उत्पादन शुरू किया था। ६ दशक पुराने इस फर्नेस को आने वाले १५ दिनों में डाउन कर दिया जाएगा।
कॉपोरेट ऑफिस से मिली हिदायत
नए ब्लास्ट फर्नेस-8 का उत्पादन पटरी पर आ रहा है। कॉर्पोरेट ऑफिस से उत्पादन को कम करने हिदायत मिल रही है। वहीं अब पुरानी तकनीक को आराम देने का समय आ गया है। जिसको देखते हुए प्रबंधन ब्लास्ट फर्नेस-1 को डाउन करने की तैयारी की जा रही है। पिछले साल ही करोड़ों रुपए खर्च कर इसका कैपिटल रिपेयर किए थे।
अलविदा कहना कर्मियों के लिए आसान नहीं
बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-1 को अलविदा कहना आसान नहीं है। यह दुनिया का सबसे पुरानी तकनीक का ब्लास्ट फर्नेस है। पिछले साल इसके जन्म दिवस पर ईडी वक्र्स पीके दाश ने कहा था कि ब्लास्ट फर्नेस-1 के अब तक के संचालन और माइलस्टोन को प्राप्त करने के लिए कर्मियों को बधाई दी थी। इसके बाद सेरेमोनियल केक काटा गया। यह फर्नेस कर्मियों की भावनाओं से जुड़ा है, इस वजह से इसे डाउन करके रखा जाएगा और अधिक उत्पादन की जरूरत होगी, तब फिर से उपयोग में लाया जा सकेगा।
मंदी में उत्पादन किए कम
बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-1 का गौरवशाली इतिहास रहा है। इसने शुरू होने के बाद से अब तक करीब 25 मिलियन टन हॉट मेटल का उत्पादन किया है। उच्च प्रबंधन से मांग के मुताबिक उत्पादन करने निर्देश मिलने के बाद से बीएसपी ने उत्पादन की सीमा तय कर दी है। यही वजह है कि रेल पटरी और प्लेट के अलावा दूसरे उत्पादन पर प्रबंधन का ध्यान कम है। प्रबंधन ब्लास्ट फर्नेस-1 को ठंडा करने की तैयारी कर रहा है। यह फर्नेस आज भी करीब 1900 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर रहा है। 886 घन मीटर की वर्किंग वाल्यूम वाले इस फर्नेस से हर दिन करीब 1772 टन हॉट मेटल का उत्पादन लिया जा सकता है, लेकिन क्षमता से अधिक यह उत्पादन देता रहा है।
6 दशक में सिर्फ 9 बार कैपिटल रिपेयर
बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-१ पिछले ६० साल में उत्पादन के श्रेष्ठ रिकार्ड बनाता रहा। स्थापना के बाद से इस फर्नेस को 9 बार ग्रेड-1 के कैपिटल रिपेयर के लिए शट डाउन किए। रूस की तकनीक ही उस स्तर की थी कि कम से कम रिपेयर के साथ अधिक से अधिक उत्पादन फर्नेस देते रहे। तब का हर फर्नेस क्षमता से अधिक उत्पादन देता रहा। वर्तमान में अत्याधुनिक फर्नेस क्षमता के बराबर भी उत्पादन नहीं दे रहे हैं।
ब्लास्ट फर्नेस-1 से उम्मीद नहीं हुई है खत्म
उच्च प्रबंधन की ब्लास्ट फर्नेस-१ को लेकर कोई रणनीति हो, लेकिन अधिकारी चाहते हैं कि इसे डाउन कर रखा जाए। इस फर्नेस की पुरानी तकनीक से भी अफसरों को उत्पादन की बहुत उम्मीद है।
कॉपोरेट ऑफिस से मिली हिदायत
नए ब्लास्ट फर्नेस-8 का उत्पादन पटरी पर आ रहा है। कॉर्पोरेट ऑफिस से उत्पादन को कम करने हिदायत मिल रही है। वहीं अब पुरानी तकनीक को आराम देने का समय आ गया है। जिसको देखते हुए प्रबंधन ब्लास्ट फर्नेस-1 को डाउन करने की तैयारी की जा रही है। पिछले साल ही करोड़ों रुपए खर्च कर इसका कैपिटल रिपेयर किए थे।
अलविदा कहना कर्मियों के लिए आसान नहीं
बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-1 को अलविदा कहना आसान नहीं है। यह दुनिया का सबसे पुरानी तकनीक का ब्लास्ट फर्नेस है। पिछले साल इसके जन्म दिवस पर ईडी वक्र्स पीके दाश ने कहा था कि ब्लास्ट फर्नेस-1 के अब तक के संचालन और माइलस्टोन को प्राप्त करने के लिए कर्मियों को बधाई दी थी। इसके बाद सेरेमोनियल केक काटा गया। यह फर्नेस कर्मियों की भावनाओं से जुड़ा है, इस वजह से इसे डाउन करके रखा जाएगा और अधिक उत्पादन की जरूरत होगी, तब फिर से उपयोग में लाया जा सकेगा।
मंदी में उत्पादन किए कम
बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-1 का गौरवशाली इतिहास रहा है। इसने शुरू होने के बाद से अब तक करीब 25 मिलियन टन हॉट मेटल का उत्पादन किया है। उच्च प्रबंधन से मांग के मुताबिक उत्पादन करने निर्देश मिलने के बाद से बीएसपी ने उत्पादन की सीमा तय कर दी है। यही वजह है कि रेल पटरी और प्लेट के अलावा दूसरे उत्पादन पर प्रबंधन का ध्यान कम है। प्रबंधन ब्लास्ट फर्नेस-1 को ठंडा करने की तैयारी कर रहा है। यह फर्नेस आज भी करीब 1900 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर रहा है। 886 घन मीटर की वर्किंग वाल्यूम वाले इस फर्नेस से हर दिन करीब 1772 टन हॉट मेटल का उत्पादन लिया जा सकता है, लेकिन क्षमता से अधिक यह उत्पादन देता रहा है।
6 दशक में सिर्फ 9 बार कैपिटल रिपेयर
बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-१ पिछले ६० साल में उत्पादन के श्रेष्ठ रिकार्ड बनाता रहा। स्थापना के बाद से इस फर्नेस को 9 बार ग्रेड-1 के कैपिटल रिपेयर के लिए शट डाउन किए। रूस की तकनीक ही उस स्तर की थी कि कम से कम रिपेयर के साथ अधिक से अधिक उत्पादन फर्नेस देते रहे। तब का हर फर्नेस क्षमता से अधिक उत्पादन देता रहा। वर्तमान में अत्याधुनिक फर्नेस क्षमता के बराबर भी उत्पादन नहीं दे रहे हैं।
ब्लास्ट फर्नेस-1 से उम्मीद नहीं हुई है खत्म
उच्च प्रबंधन की ब्लास्ट फर्नेस-१ को लेकर कोई रणनीति हो, लेकिन अधिकारी चाहते हैं कि इसे डाउन कर रखा जाए। इस फर्नेस की पुरानी तकनीक से भी अफसरों को उत्पादन की बहुत उम्मीद है।

ट्रेंडिंग वीडियो