scriptBSP's joint union raised the flag against the management in Se-1 Chowk | वेज रिवीजन की मांग को लेकर बीएसपी के संयुक्त यूनियन ने एक्यूपमेंट चौक में प्रबंधन के खिलाफ उठाया झंडा | Patrika News

वेज रिवीजन की मांग को लेकर बीएसपी के संयुक्त यूनियन ने एक्यूपमेंट चौक में प्रबंधन के खिलाफ उठाया झंडा

locationभिलाईPublished: May 26, 2023 08:40:39 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

बीएसपी आईआर को सौंपा ज्ञापन,

वेज रिवीजन की मांग को लेकर बीएसपी के संयुक्त यूनियन ने एक्यूपमेंट चौक में प्रबंधन के खिलाफ उठाया झंडा
वेज रिवीजन की मांग को लेकर बीएसपी के संयुक्त यूनियन ने एक्यूपमेंट चौक में प्रबंधन के खिलाफ उठाया झंडा

भिलाई. सेल कर्मियों के 39 महीने का एरियर्स नाइट, शिफ्ट एलाउंस ,हाउस रेंट एलाउंस सही वेज रिवीजन समेत अन्य विषयों पर जल्द निर्णय लेने व ठेका श्रमिकों का वेज रिवीजन जल्द करने की मांग को लेकर संयुक्त यूनियन ने एक्यूपमेंट चौक पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर इंटक, सीटू, एटक ,एचएमएस, एकटू, लोइमू, इस्पात श्रमिक मंच, स्टील वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी शामिल थे। यूनियन ने प्रदर्शन कर प्रबंधन को चेतावनी दी कि मांगे पूरी नहीं होने पर अगले चरण में कड़े कदम उठाएंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.