scriptBSP's leased personnel will be grinded in registration and regularizat | पंजीयन और नियमितीकरण में पिसेंगे बीएसपी के 4500 लीजधारी कार्मिक, तकनीकी अड़चन | Patrika News

पंजीयन और नियमितीकरण में पिसेंगे बीएसपी के 4500 लीजधारी कार्मिक, तकनीकी अड़चन

locationभिलाईPublished: Jun 28, 2023 05:35:02 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

22 साल पुराने या वर्तमान दर पर,

पंजीयन और नियमितीकरण में पिसेंगे बीएसपी के 4500 लीजधारी कार्मिक, तकनीकी अड़चन
पंजीयन और नियमितीकरण में पिसेंगे बीएसपी के 4500 लीजधारी कार्मिक, तकनीकी अड़चन

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने 4500 लीजधारियों को नोटिस देकर लीजडीड का पंजीयन करवाने दबाव बनाया जा रहा है। लीज आवास योजना के माध्यम से लिए बीएसपी आवासों में जिन आवंटियों ने आवास के मूल ढांचा को परिवर्तित कर अतिरिक्त निर्माण किया है। उन सभी लीजधारकों को पहले जिला पंजीयन कार्यालय में पंजीयन करवाना होगा। इसके बाद बीएसपी और निगम से तय किए प्रक्रिया से गुजरना होगा। तब आवासों के स्वामित्व की बात आएगी। यहां साफ नजर आ रहा है कि लीजधारियों का जेब पहले पंजीयन और बाद में नियमितीकरण के नाम से हल्का किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया में पिसना उनको ही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.