
भिलाई . भिलाई स्टील प्लांट Bhilai Steel Plant, में गुरुवार की सुबह करीब 9.30 बजे स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में एक क्रेन ने दूसरी खड़ी क्रेन को ठोकर मार दिया। इस हादसे में स्टॉपर टूट कर नीचे काम कर रहे ठेका मजदूर बसंत कुमार के सिर पर गिरा। इससे सिर फट गया और मौके पर ही श्रमिक की मौत हो गई। मजदूर गुजरात की कंपनी प्रॉटेक्टिव इंजीनियरिंग में काम कर रहा था। उसके दो बच्चे और पत्नी है। वह राजनांदगांव के पदुमतरा का रहने वाला है। https://www.patrika.com/bhilai-news/sanitary-napkin-vending-machines-will-be-installed-in-16-schools-watch-video-sanitary-napkin-vending-machines-will-be-installed-in-16-schools-19044352
संबंधित विषय:
Published on:
10 Oct 2024 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
