भिलाईPublished: Feb 11, 2023 09:39:02 pm
Abdul Salam Salam
73 माह हो गए अधूरा है वेतन समझौता,
भिलाई. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के शीर्ष यूनियन इंटक, सीटू, बीएमएस, एटक व एचएमएस के मुख्य पदाधिकारियों को कर्मियों ने खुला पत्र लिखा है। इसमें कर्मियों के लिए बनाए गए बोनस फार्मूले को रद्द करने और 73 माह से वेतन समझौता अटकने पर ध्यान देने की मांग की है।