scriptCC Road will be constructed in Ambedkaran Gar, received a gift | अंबेडकरन गर में होगा सीसी रोड का निर्माण, निगम तुहर द्वार में मिली सौगात | Patrika News

अंबेडकरन गर में होगा सीसी रोड का निर्माण, निगम तुहर द्वार में मिली सौगात

locationभिलाईPublished: May 26, 2023 10:06:14 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

होटल व्यवसायी से निगम ने वसूला 50 हजार जुर्माना, फैला रहा था गंदगी,

अंबेडकरन गर में होगा सीसी रोड का निर्माण, निगम तुहर द्वार में मिली सौगात
अंबेडकरन गर में होगा सीसी रोड का निर्माण, निगम तुहर द्वार में मिली सौगात

भिलाई. निगम तुहर द्वार के तहत महापौर संग गोठ के जरिए शिविर का लगाया जा रहा है। वार्ड 15 अंबेडकर नगर में महापौर नीरज पाल ने लोगों की समस्याएं सुनी। वार्ड के निवासियों ने सड़क नंबर 2 में सड़क की स्थिति की समस्या से महापौर को बताया। महापौर ने अधिकारियों को सड़क निर्माण के लिए मौके पर निर्देश दिए। इस सड़क का सीसी रोड निर्माण महापौर की पहल से होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.