scriptCentral Board decision, LLB students longer have study these subject | LLB विद्यार्थियों को नहीं पढ़ना होगा ये सब्जेक्ट, सेंट्रल बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, अब ऐसा होगा सिलेबस | Patrika News

LLB विद्यार्थियों को नहीं पढ़ना होगा ये सब्जेक्ट, सेंट्रल बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, अब ऐसा होगा सिलेबस

locationभिलाईPublished: Sep 20, 2023 05:19:33 pm

Submitted by:

Kanakdurga jha

CG Education : वकालत की पढ़ाई करने वाले एलएलबी विद्यार्थियों को अब प्रथम सेमेस्टर में लीगल हिस्ट्री विषय नहीं पढ़ना होगा।

LLB  विद्यार्थियों को अब नहीं पढ़ना होगा ये सब्जेक्ट, सेंट्रल बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, अब ऐसा होगा सिलेबस
LLB विद्यार्थियों को अब नहीं पढ़ना होगा ये सब्जेक्ट, सेंट्रल बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, अब ऐसा होगा सिलेबस
भिलाई। CG Education : वकालत की पढ़ाई करने वाले एलएलबी विद्यार्थियों को अब प्रथम सेमेस्टर में लीगल हिस्ट्री विषय नहीं पढ़ना होगा। सेंट्रल बोर्ड ने एलएलबी के सिलेबस से लीगल हिस्ट्री का पार्ट हटा दिया है। लीगल हिस्ट्री में अंग्रेजों के समय का भारत समझाया जाता था। गुलामी के दौर में आईपीसीसी और सीआरपीसी का गठन कैसे हुआ, विद्यार्थियों को सिखाते थे। इसी तरह लॉ कमीशन के गठन की जानकारी विषय में दी जाती थी। सेंट्रल बोर्ड ने लीगल हिस्ट्री विषय को पूरी तरह समाप्त करते हुए इन विषय के जरूरी कंटेंट को कांस्टिट्यूशन भाग एक व दो में डाल दिया है। विद्यार्थियों को लीगल हिस्ट्री की सिर्फ जरूरी बातें ही जाननी है। जिसकी जरूरत नहीं है, उसे हटा दिया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.