scriptस्कूली परीक्षा के बीच में आया निकाय चुनाव, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बदला टाइम टेबल, यहां देखें संशोधित तिथियां | CG Board of Secondary Education changed the exam time table | Patrika News

स्कूली परीक्षा के बीच में आया निकाय चुनाव, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बदला टाइम टेबल, यहां देखें संशोधित तिथियां

locationभिलाईPublished: Dec 11, 2019 01:45:43 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अर्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए समय-सारिणी में बदलाव कर दिया है। नगरीय निकाय चुनाव की वजह से यह तब्दीली की गई है। (Bhilai News)

स्कूली परीक्षा के बीच में आया निकाय चुनाव, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बदला टाइम टेबल, यहां देखें संशोधित तिथियां

स्कूली परीक्षा के बीच में आया निकाय चुनाव, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बदला टाइम टेबल, यहां देखें संशोधित तिथियां

भिलाई. CG माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education ) ने अर्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए समय-सारिणी में बदलाव कर दिया है। नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election in Chhattisgarh) की वजह से यह तब्दीली की गई है। 21 दिसंबर को मतदान होना है, जबकि इसी दिन कक्षा 9वीं की हिंदी सामान्य का पेपर रखा गया था। अब यह पेपर 3 जनवरी को होगा। तिथियों में संशोधन को लेकर माशिमं में बैठक हुई, जिसके बाद निकाय चुनाव में शिक्षकों (Government school teacher) की ड्यूटी और स्कूलों को मतदान केंद्र बनाए जाने की वजह से तिथियों में संशोधन करने का फैसला लिया गया। अब परीक्षा नई तिथियों में होंगी ।
(CG Board Exam 2019)
अब इस तरह है संशोधित शेड्यूल
कक्षा- 9वीं
विषय – पूर्व तिथि – संशोधित
संस्कृत – 20 दिसंबर – 2 जनवरी
हिंदी – 21 दिसंबर – 3 जनवरी

कक्षा-10वीं
अंग्रेजी – 20 दिसंबर – 2 जनवरी
संस्कृत – 21 दिसंबर – 3 जनवरी
कक्षा 11वीं
वाणिज्य – 20 दिसंबर – 23 दिसंबर

कक्षा 12वीं
राजनीति, समाजशास्त्र – 20 दिसंबर – 23 दिसंबर
वाणिज्यिक गणित – 21 दिसंबर – 30 दिसंबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो