scriptCG Board: भिलाई के ऑटो ड्राइवर की बेटी बनी 12 वीं बोर्ड टॉपर, 95.40% लेकर मनीषा प्रदेश में 5 वें स्थान पर | CG Board Toppers Story Chhattisgarh Board Results 2019 | Patrika News

CG Board: भिलाई के ऑटो ड्राइवर की बेटी बनी 12 वीं बोर्ड टॉपर, 95.40% लेकर मनीषा प्रदेश में 5 वें स्थान पर

locationभिलाईPublished: May 10, 2019 03:14:38 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

सीजी 12 वीं बोर्ड में भिलाई के ऑटो ड्राइवर की बेटी ने टॉपर बनकर सबको हैरान कर दिया।

patrika

CG Board: भिलाई के ऑटो ड्राइवर की बेटी बनी 12 वीं बोर्ड टॉपर, 95.40% लेकर मनीषा प्रदेश में 5 वें स्थान पर

भिलाई. सीजी 12 वीं बोर्ड में भिलाई के ऑटो ड्राइवर की बेटी ने टॉपर बनकर सबको हैरान कर दिया। श्ुाक्रवार को जारी सीजी 12 वीं बोर्ड के रिजल्ट में भिलाई तीन निवासी मनीषा कुमारी ने 95.40 प्रतिशत लेकर प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया है। मैथ्स गु्रप वाली मनीषा ने बताया कि उसके पापा भिलाई में ऑटो चलाते हैं। यही उनकी आमदनी का एकमात्र साधन है। मां मेडिकल स्टोर में काम करती है। भविष्य में पिता की मदद करने के लिए मन लगाकर पढ़ाई की। जिसका परिणाम 12 वीं बोर्ड में टॉपर बनकर आया है।
पेपर बांटने वाला लक्की दूसरी बार बना टॉपर
वहीं 10 वीं बोर्ड में पेपर बांटकर टॉपर बने दुर्ग के लक्की देवांगन 12 वीं में भी मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने में कामयाब रहा। 95.20 प्रतिशत लेकर लक्की ने प्रदेश में 6 वां स्थान हासिल किया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट शुक्रवार को दोपहर एक बजे जारी किए गए।
12 वीं बोर्ड में इस साल मुंगेली के योगेंद्र वर्मा ने टॉप किया है। योगेंद्र को 97.40 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं 10 वीं बोर्ड में रायगढ़ की निशा पटेल ने 99.33 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है। 10 वीं और 12 वीं बोर्ड में दुर्ग संभाग के 8 बच्चों ने टॉप 10 में जगह बनाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो