scriptBreaking: CG Budget में दुर्ग संभाग के चार जिलों को मिले नए कॉलेज, डोंगरगढ़ में बनेगा रिसॉर्ट | CG Budget 2018 | Patrika News

Breaking: CG Budget में दुर्ग संभाग के चार जिलों को मिले नए कॉलेज, डोंगरगढ़ में बनेगा रिसॉर्ट

locationभिलाईPublished: Feb 10, 2018 01:06:18 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

चुनावी वर्ष में सौगातों का पिटारा खोलते हुए दुर्ग संभाग के चार जिलों को नए महाविद्यालय की सौगात दी।

patrika
दाक्षी साहू @भिलाई. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को वर्ष 2018 का आम बजट प्रस्तुत किया। चुनावी वर्ष में सौगातों का पिटारा खोलते हुए दुर्ग संभाग के चार जिलों को नए महाविद्यालय की सौगात दी। दुर्ग के जामुल, मंचादुर, राजनांदगांव, कबीरधाम और बालोद जिले में ये नए कॉलेजे खोले जाएंगे। इसके अलावा दुर्ग-रायपुर नेशनल हाइवे ६ लेन के लिए बजट का प्रावधान किया गया है।
दुर्ग पॉलीटेक्नीक कॉलेज में नए बालक छात्रावास बनाने की घोषणा की गई है। वहीं राजनांदगांव जिले के प्रसिद्ध पर्यटन और धार्मिक स्थल डोंगरगढ़ में टूरिज्म को ध्यान में रखते हुए रिसॉर्ट बनाने की घोषणा बजट में की गई है। दुर्ग के प्रयास विद्यालय में रहकर एनआईटी और आईआईटी में चयनित होने वाले छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा।
बेमेतरा जिले के चयनित गांव को आदर्श ग्राम योजना के तहत आदर्श बनाया जाएगा। दुर्ग विवि को रूसा के तहत १० करोड़ बजट दिए जाने का बात भी सीएम ने सदन में बताई। ई विद्या योजना से जिले के सभी ८ से १२ वीं तक छात्रों का डिजिटल एजुकेशन प्रदान किया जाएगा।
कृषि के बाद पहली बार सबसे ज्यादा खर्च शिक्षा में
छत्तीसगढ़ के बजट में पहली बार कृषि के बाद सबसे ज्यादा गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने में राशि खर्च की जाएगी । संभाग के सभी पांच जिलों के कॉलेज और हाई स्कूलों में सेनिटरी पेड के लिए वेडिंग मशीन लगाया जाएगा। मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, कोटवारों, रोजगार सहायक और पंचायत सचिवों का मानदेय बढ़ाया गया है। वहीं शिक्षाकर्मियों को इस बार भी बजट से निराश हाथ लगी है।
बजट भाषण की खास बातें
स्कूल शिक्षा के लिए 12 हजार करोड़ रुपए का बजट
दो वर्ष में 18 लाख गैस कनेक्शन प्रदान किया है
सेनेटरी नैपकीन प्रदेश के सभी हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल और सभी कॉलेजों में दिया जाएगा. 10 लाख युवतियों को होगा फायदा.
मुख्यमंत्री कौशल रोजग़ार योजना के तहत स्किल्ड युवाओं के लिए स्वरोजगार के लिए लोन
45 कॉलेजों में सैटेलाइट अध्य्यन कक्ष बनेगा
पंचायत विभाग को 9,222 करोड़ रु
100 विद्यालयों में दिव्यांगों के लिए रैंप
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 1460 करोड़ रुपए
जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 10 हजार रु किया गया
मनरेगा योजना के लिए 1,419 करोड़ रुपए
सीतापुर, कोंटा, नारायणपुर में आईटीआई
17000 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप
लघु वनोपज पर बोनस देने का फैसला
मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में 46 करोड़ रु का प्रावधान
स्टैंड अप योजना में हम देश मे सबसे बेहतर
बीपीएल उपभोक्ताओं को नि:शुल्क बिजली के लिए 363 करोड़ रुपए का प्रावधान
सौभाग्य योजना के तहत बिजली से वंचित परिवारों को बिजली दी जाएगी
पिछले 14 सालों में 22 लाख नए विद्युत कनेक्शन, सिंचाई के 3 लाख, बीपीएल के लिए 10 लाख कनेक्शन दिया गया है
108 की तर्ज पर पशुओं के लिए एम्बुलेंस योजना शुरू की जाएगी
30 पशु औषधालयों के उन्नयन के लिए राशि का प्रावधान
चलो गांव की योजना के लिए एक करोड़ रु
छह नवीन कृषि महाविद्यालय की स्थापित की जाएगी
सौर सुजला योजना के लिए 51 हजार सोलर पम्प स्थापित किए जा रहे हैं. बजट में 631 करोड़ का प्रावधान रखा गया है
2,957 करोड़ रु का प्रावधान कृषि ज्योति योजना के लिए
9 नए औद्योगिक क्षेत्र का प्रावधान
यातायात के लिए 225 पदों का सृजन किया गया
प्रदेश में डेढ़ साल पहले ही ओडीएफ का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा
2018-19 का सकल वित्तीय घाटा 9,738 करोड़ रुपए
बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में 2 कमरे के कच्चे मकान वालों को भी पक्का मकान मिलेगा
60 मिनी स्टेडियम के लिए 30 करोड़ रु
ट्राइबल टूरिज्म के लिए 26 लाख रु
नक्सली संघर्ष खत्म होने को है- सीएम
15 ग्रेजुएशन कॉलेज को पीजी कॉलेज में बदला जाएगा
कोटवारों का मानदेय बढ़ाया गया
नए वित्त वर्ष में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो