भिलाई

इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगा जनरल प्रमोशन, 15 जून तक भर सकेंगे सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में पढऩे वाले विद्यार्थी अब सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन 15 जून तक कर सकेंगे। (CSVTU Bhilai)

भिलाईJun 04, 2020 / 02:06 pm

Dakshi Sahu

इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगा जनरल प्रमोशन, 15 जून तक भर सकेंगे सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन

भिलाई. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में पढऩे वाले विद्यार्थी अब सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन 15 जून तक कर सकेंगे। विवि ने आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। पहले 31 मई तक आवेदन की मियाद दी गई थी, लेकिन लॉकडाउन बढऩे के बाद विवि ने विद्यार्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए दोबारा तय तिथि में संशोधन किया है। इसके बाद 20 जून तक कॉलेज से फार्म विवि को प्रेषित किया जाएगा। (Coronavirus lockdown)
15 जुलाई के आसपास परीक्षा
विवि प्रशासन ने कहा है कि फाइनल सेमेस्टर्स की परीक्षाएं 15 जुलाई के आसपास शुरू हो सकती हैं। हाल ही में उच्च शिक्षा विभाग ने सामान्य डिग्री कोर्स के विद्यार्थियों को प्रमोट करते हुए अगली कक्षा में भेज दिया है। उनको अंक बांटने पर जल्द ही फैसला हो जाएगा। लेकिन तकनीकी शिक्षा को जनरल प्रमोशन या असाइनमेंट वर्क के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। सूत्रों के मुताबिक ऐसे विषय में जिनमें संख्या ज्यादा है, उनकी परीक्षाएं दिसंबर में भी हो सकती है।

Home / Bhilai / इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगा जनरल प्रमोशन, 15 जून तक भर सकेंगे सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.