scriptलॉक डाउन: 26 मार्च से सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी यह दुकानें, सिर्फ एक व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति | CG Lockdown: This shops will open from 26th March to 9:00 pm | Patrika News

लॉक डाउन: 26 मार्च से सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी यह दुकानें, सिर्फ एक व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति

locationभिलाईPublished: Mar 25, 2020 05:56:22 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

लॉक डाउन के दौरान 26 मार्च 2020 से सभी मंडियां, दुकान, ठेले (सब्जी, फल, अनाज, चिकन, मटन, मछली) डेली नीड्स, किराना, मोबाइल रिचार्ज की दुकानें, पशुचारा एवं अन्य खाद्य आपूर्ति की दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी। (coronavirus epidemic in chhattisgarh)

लॉक डाउन: 26 मार्च से सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी यह दुकानें, सिर्फ एक व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति

लॉक डाउन: 26 मार्च से सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी यह दुकानें, सिर्फ एक व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति

भिलाई. भिलाई नगर में कोराना संक्रमण के रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रशासन के प्रयासों के संबंध में जनसाधारण को अवगत कराने के लिए आवश्यक सूचना जारी की है। जिसके मुताबिक लॉक डाउन के दौरान 26 मार्च 2020 से सभी मंडियां, दुकान, ठेले (सब्जी, फल, अनाज, चिकन, मटन, मछली) डेली नीड्स, किराना, मोबाइल रिचार्ज की दुकानें, पशुचारा एवं अन्य खाद्य आपूर्ति की दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी।
पीडीएस अंतर्गत संचालित उचित मूल्य दुकान सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी। दूध सप्लाई (डेयरी) से संबंधित दुकानें, मिल्क पार्लर एवं दूध सप्लाई से संबंधित सभी दुकानें सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक संचालित रहेंगी तथा शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक संचालित रहेंगी। गैस एजेंसी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित रहेंगी।
बैंकिंग सेवा सुबह 10 बजे से 2 बजे तक संचालित रहेगी। दवा, दुकान, चश्मे की दुकान, पेट्रोल पंप, एटीएम, टेलीकाम/इंटरनेट, आईटी आधारित सेवा, पोस्टल सेवाएं, अपने सामान्य समय में निर्धारित समयानुसार खुलेंगे अर्थात समय की कोई पाबंद नहीं। इन उल्लेखित दुकानों एवं सेवाओं को संचालित रखने के लिए थोक माल एवं उपकरणों के परिवहन की अनुमति रहेगी।

दुर्ग कलेक्टर अंकित आनंद ने इस संबंध में अपील की है कि सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि केवल अति आवश्यक सामग्री खरीदें एवं इमरजेंसी कार्य हेतु ही घर से बाहर निकलें। ऐसी स्थिति में स्वयं का वाहन करें। ऐसा करते समय एक वाहन पर ड्राइवर सहित एक से अधिक व्यक्ति नहीं होना चाहिए तथा अपना पहचानपत्र हमेशा साथ में रखे। आपके आसपास के कई दुकानों ने होम डिलीवरी की सेवा प्रारंभ की है। इसका सुविधानुसार अधिकाधिक लाभ लें। लॉकडाउन के दौरान भीड़भाड़ से बचा जाना चाहिए। आपसे अपील है कि लॉकडाउन के दौरान आप सभी सहयोग करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो