भिलाईPublished: Jan 28, 2023 03:47:54 pm
CG Desk
Pariksha Pe Charcha 2023: दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के स्कूली बच्चों के साथ परीक्षा पे चर्चा की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय दुर्ग की छात्रा हिमानी शर्मा ने भी हिस्सा लिया। हालांकि हिमानी को सवाल पूछने का मौका नहीं मिला। पूरी कहानी हिमानी की जुबानी...
हिमानी बताती हैं कि सुबह के 8 बज रहे थे। भारत सरकार के अफसरों ने हमें लॉबी में बुलाया और कहा कि जल्दी तैयार हो जाइए, पीएम से मिलने जाना है। तैयार होकर बस में बैठे और फटाफट पहुंच गए तालकटोरा इंडोर स्टेडियम। यहां का नजारा देखने लायक था। हर तरफ सैकड़ों स्कूली बच्चे। सबके मन में एक ही जिज्ञासा, आज पीएम से मिलेंगे। कुछ घंटे बीते और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे बीच पहुंच गए। मैं जहां बैठी थी वहां से पीएम के स्टेज कि दूरी महज 10-12 मीटर रही होगी। पीएम ने स्टेज पर पहुंचते ही हाथों को उठाया और खुद हम बच्चों को नमस्ते कहा। यह सुनते ही सभी ने उनका जोरदार अभिवादन किया, और शुरू हो गई परीक्षा पे चर्चा।