scriptCG NEWS, Mahadev Online Satta: Betting network spread in 11 countries | Mahadev Betting App: भारत समेत 11 देशों में फैला सट्टे का नेटवर्क, बॉलीवुड में भी निवेश, ED खंगाल रही कुंडली... | Patrika News

Mahadev Betting App: भारत समेत 11 देशों में फैला सट्टे का नेटवर्क, बॉलीवुड में भी निवेश, ED खंगाल रही कुंडली...

locationभिलाईPublished: Jan 08, 2023 11:48:01 am

Submitted by:

CG Desk

CG NEWS, Mahadev Online Satta: महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा का दुबई से भारत समेत 11 देशों में नेटवर्क फैल गया है। सटोरिया सौरभ चंद्राकर दुबई से ऑनलाइन सट्टा (Online satta app Mahadev Book) ऑपरेट कर रहा है। ऑनलाइन सट्टे के अलावा अब बॉलीवुड फिल्मों भी इंवेस्ट कर रहा है। सोशल मीडिया में फिल्म का पोस्टर वायरल किया जा रहा है।

.
file photo: Mahadev Betting App

Mahadev satta app: वर्ष 2020 में लॉकडाउन के दौरान भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर ने महादेव बुक ऑनलाइन सट्टे (Online satta app Mahadev Book ) का कारोबार शुरू किया था। वह अपने साथ रवि उप्पल, राज गुप्ता, कपिल चेलानी, कमल चेलानी और अतुल अग्रवाल को दुबई ले गया। वहां महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा का विस्तार किया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.