scriptCG PSC के 64 वें नंबर के प्रश्न ने जगा दी हजारों छात्रों के मन में देशभक्ति की भावना, केंद्र के बाहर लगे भारत माता के जयकारे | CG Public service commission Exam CMO Exam 2019 | Patrika News

CG PSC के 64 वें नंबर के प्रश्न ने जगा दी हजारों छात्रों के मन में देशभक्ति की भावना, केंद्र के बाहर लगे भारत माता के जयकारे

locationभिलाईPublished: May 06, 2019 11:35:58 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

पीएससी के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब आतंकी प्रश्न पत्र का हिस्सा बने हैं।

PATRIKA

CG PSC के 64 वें नंबर के प्रश्न ने जगा दी हजारों छात्रों के मन में देशभक्ति की भावना, केंद्र के बाहर लगे भारत माता के जयकारे

दाक्षी साहू @भिलाई. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग ख एवं ग की परीक्षा में पहली बार आतंक और आतंकवादियों से जुड़े प्रश्न पूछे गए। हाल में ही ग्लोबल आतंकी घोषित हुए मसूद अजहर, हाफिज सईद और चीन का अडंग़ा प्रश्न पत्र में देखकर परीक्षार्थियों के मन में देशभक्ति की भावना जाग गई। सीएमओ परीक्षा के सवाल क्रमांक 64 में पूछा गया, इनमें से सही क्या है? जिसके लिए चार ऑप्शन दिए गए थे।
इसमें पहला ऑप्शन मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है? हाफिस सईद संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जा चुका है? चीन ने मसूद अजहर के पक्ष में चार बार निषेधाधिकार प्रयोग किया है? और चौथा विकल्प था, चीन ने वर्ष 2016, 2017, 2018, 2019 में निषेधाधिकार का प्रयोग किया है। प्रश्न के अनुरूप आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ दुनिया में भारत की इस बड़ी जीत को भावी अधिकारियों ने सही उत्तर चुनकर जवाब दिया। पीएससी के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब आतंकी प्रश्न पत्र का हिस्सा बने हैं।
मानव समाज के लिए खतरनाक आतंकवादी
पीएससी की परीक्षा में पहली बार आतंकवादियों से जुड़े प्रश्न को हल करने वाले राजेश वर्मा, आकांक्षा साहू, गरिमा तिवारी जैसे हजारों छात्रों ने केंद्र से बाहर आकर एक बार भारत माता की जय जरूर कहा। राजेश ने बताया कि रीजनिंग, मैथ्स, सामान्य ज्ञान के प्रश्न तो बहुत हल किए, लेकिन यह पहली बार है जब देश की सुरक्षा और अस्तित्व से जुड़े प्रश्न को देखकर गौरव और सम्मान की भावना आई। आखिरकार भारत दुनिया को ये समझाने में कामयाब हो गया कि आतंकवादी पूरे मानव समाज के लिए खतरनाक है।
कूट प्रश्नों ने भी उलझाया
दुर्ग जिले के साथ प्रदेश के 34 केन्द्रों में पीएससी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग ख एवं ग की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में जहां छत्तीसगढ़ से जुड़े प्रश्न, कूट रचना ने परीक्षार्थियों को परेशान किया तो वहीं सामान्य अध्ययन के प्रश्नों को छात्रों ने आसान बताया। सीएमओ परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए, जो कि कुल 300 अंक के थे। हर तीन गलती पर एक अंक निगेटिव मार्किंग थी। पेपर दो पार्ट में था, पार्ट ए में सामान्य अध्ययन तथा करेंट अफेयर के 75 प्रश्न शामिल थे। पार्ट बी में छत्तीसगढ़ का सामान्य परिचय से संबंधित 75 प्रश्न पूछे थे
छत्तीसगढ़ी के इन प्रश्नों ने किया परेशान
0 परिया शब्द का तात्पर्य क्या है?
0 कौन-सी जनजाति अयस्क को गलाकर लोहा तैयार करती है?
0 सैला नृत्य मुख्यत: किस अवसर पर किया जाता है?
0 बियार जनजाति मुख्यत: किस जिले में निवास करती है?
0 बिलमा नृत्य किस जनजाति से संबंधित है?
0 मृतक स्तंभ की परंपरा किस जनजाति में है?
0 पंर्डो भाषा किस भाषा परिवार का सदस्य है?
0 दोरली मुख्यत: किस जिले की भाषा है?
0 बस्तर की सम्पर्क भाषा किसे कहा जाता है?
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो