बाइक से गिरे युवक को उठाना सिपाही को पड़ गया भारी, तलवार लेकर पीछे पड़ गया पूरा परिवार
भिलाईPublished: Jul 09, 2023 03:52:25 pm
CG Raod Accident : भिलाई तीन मेडिकल स्टोर के सामने से जा रहे जसपाल सिंह की स्कूटी स्लीप हो गई और वह सड़क पर गिर गया।


बाइक से गिरे युवक को उठाना सिपाही को पड़ गया भारी, तलवार लेकर पीछे पड़ गया पूरा परिवार
CG Raod Accident : पत्रिका . भिलाई तीन मेडिकल स्टोर के सामने से( Chhattisgarh hindi news) जा रहे जसपाल सिंह की स्कूटी ( CG news in hindi ) स्लीप हो गई और वह सड़क पर गिर गया। मेडिकल स्टोर पर खड़ा सिपाही बंटी सिंह उसे उठाने गया। जसपाल सिंह उसी पर बरस पड़ा। गाली गलौज कर मारपीट की। अपनी मां और भाई को भी बुला लिया। उसका भाई तलवार लेकर आ गया।