scriptछत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती | CG state congress president mohan markam corona infected | Patrika News

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती

locationभिलाईPublished: Jan 20, 2022 03:49:22 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सर्दी-खांसी के लक्षण दिखाई देने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राजधानी के निजी अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राजधानी के निजी अस्पताल में भर्ती

भिलाई. कोरोना की तीसरी लहर छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रही है। ऐसे में नेता, मंत्री से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सर्दी-खांसी के लक्षण दिखाई देने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि इसके बाद उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में बुधवार को 54 हजार 600 सैंपल कलेक्ट किए। इस दौरान 5 हजार 625 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण दर 10.30त्न रहा। यानी 100 लोगों की जांच में करीब 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे एक दिन पहले यानी 18 जनवरी को संक्रमण दर 11.17त्न था। वहीं 17 जनवरी को छत्तीसगढ़ की औसत संक्रमण दर 12.02त्न था।
24 घंटे में प्रदेश में नौ संक्रमितों की मौत
तीसरी लहर में छत्तीसगढ़ में कोरेाना का कहर जारी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9 कोरेाना संक्रमितों की मौत हो गई है। वहीं प्रदेश में 5625 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 10.30 प्रतिशत है बावजूद हर दिन कोविड मरीजों की मौत की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। राजधानी रायपुर कोविड के 1547 नए केस मिले हैं। वहीं दुर्ग जिले में 796 नए मरीज मिले हैं। मरने वाले संक्रमितों में सबसे ज्यादा तीन मरीज दुर्ग जिले के हैं। दुर्ग के अलावा बुधवार को राजनांदगांव में दो, रायपुर में 1, बिलासपुर में एक और जांजगीर-चांपा में दो मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है।
मंगलवार को भी 9 मरीजों की हुई थी मौत
मंगलवार को प्रदेश भर में 9 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में से दो लोगों को केवल कोरोना के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जबकि शेष 7 लोग दूसरी गंभीर बीमारियों का इलाज कराने आए थे। कोरबा में 3 और दुर्ग, बालोद, रायपुर, धमतरी, बलौदा बाजार और बिलासपुर में एक-एक मरीज की मौत बताई जा रही है। प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 हजार 676 हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो