भिलाई

बदलाव के नायक लाएंगे राजनीति में शुचिता

राजनांदगांव शहर के प्रबुद्धजनों ने पत्रिका के चेंजमेकर अभियान की सराहना की

भिलाईMay 07, 2018 / 06:43 pm

Atul Shrivastava

बदलाव के नायक लाएंगे राजनीति में शुचिता

राजनांदगांव। पत्रिका के चेंजमेकर… बदलाव के नायक अभियान की शहर के प्रबुद्ध वर्ग ने सराहना की है। शहर के प्रबुद्ध वर्ग का कहना है कि समाज के कुछ कर गुजरने की चाह रखने वाले युवाओं और संभावनाएं रखने वाले लोगों को पत्रिका ने इसके माध्यम से एक मंच प्रदान किया है और अब ये सामने आकर देश की राजनीति में वातावरण स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे सकते हैं।

राजनांदगांव के विभिन्न वर्ग के चुनिंदा लोग सोमवार शाम पत्रिका कार्यालय में इक_ा हुए। पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के लिए नामांकन करने वाले राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के दावेदारों के नामांकन पत्रों की स्कूटनी आज की गई। इस मौके पर चर्चा करते हुए प्रबुद्धजनों ने एक स्वर में कहा कि पत्रिका ने यह अनूठा प्रयास किया है और ऐसे बेहतर प्रयास की उम्मीद पत्रिका से ही थी।

अधिवक्ता अमलेन्दु हाजरा ने कहा कि समाज और देश के लिए काम करने की चाह रखने वाले युवाओं को पत्रिका ने एक मंच प्रदान किया है। युवा क्या सोचते हैं, क्या चाहते हैं, इसे मंच देकर पत्रिका ने उनकी अभिव्यक्ति को आवाज दी है।

छत्तीसगढ़ी जसगीत लेखक और गायक हर्षकुमार बिंदु ने कहा कि यह एक नया प्रयोग है। उन्होंने कहा कि लोग बदलाव चाहते हंै लेकिन अपनी बातों को सामने नहीं रख पाते। ऐेसे लोगों के लिए पत्रिका का यह अभियान वरदान साबित होगा।

युवा रंगकर्मी और नाटककार सैय्यद शोएब अली ने कहा कि मौजूदा समय में सोशल मीडिया समाज की एक अहम कड़ी है और पत्रिका ने इस माध्यम का बखूबी उपयोग किया है। इसके माध्यम से युवाओं की सोच सामने आ रही है और आने वाले समय में यह अभियान राजनीति में शुचिता लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
उर्दू मुशायरों के जाने माने शायर अब्दुल सलाम कौसर ने कहा कि मौजूदा समय में युवा वर्ग खुद को उपेक्षित महसूस करता है लेकिन पत्रिका ने युवाओं को बेहतर प्लेटफार्म दिया है। युवा इस अभियान के माध्यम से आगे आकर बदलाव के नायक बन सकते हैं और राजनीति में शुचिता ला सकते हैं।
समाजसेवी वर्षा अग्रवाल ने कहा कि पत्रिका ने युवाओं के मन की बात को सामने लाने का बड़ा बीड़ा उठाया है। इस माध्यम से न सिर्फ युवाओं की बातें सामने आएंगी, बल्कि राजनीति करने वालों को समझ भी आएंगी कि मूल्यपरक राजनीति करने से ही देश में खुशहाली आ सकती है।

Home / Bhilai / बदलाव के नायक लाएंगे राजनीति में शुचिता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.