scriptExam Alert: PET और PPHT 2 मई को, PAT की परीक्षा होगी 23 मई को | Chhattisgarh Pre Engineering Test | Patrika News

Exam Alert: PET और PPHT 2 मई को, PAT की परीक्षा होगी 23 मई को

locationभिलाईPublished: Feb 09, 2019 12:41:07 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

प्रदेश के इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्नीक, प्री-बीएड सहित नर्सिग व एग्रीकल्चर कॉलेजों एवं अन्य कई कोर्स में प्रवेश के लिए व्यावसायिक शिक्षा मंडल ने संभावित तारीख घोषित की है।

Exam Alert

Exam Alert

भिलाई . प्रदेश के इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्नीक, प्री-बीएड सहित नर्सिग व एग्रीकल्चर कॉलेजों एवं अन्य कई कोर्स में प्रवेश के लिए व्यावसायिक शिक्षा मंडल ने संभावित तारीख घोषित की है। प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश किए 2 मई को पीईटी के साथ ही पीपीएचटी भी 2 मई को ही दूसरी पाली में होगी।
11 परीक्षाओं को शामिल किया
वहीं प्री बीएड, डीएड, नर्सिग की परीक्षाएं जून में है। इनमें से प्री एमसीए केवल राजधानी रायपुर में रखी गई है जो 9 मई को दूसरी पाली में होगी। व्यापमं की ओर से जारी परीक्षा सूची में 11 परीक्षाओं को शामिल किया गया है। जिसमें से चार परीक्षाएं संभाग मुख्यालय में होगी, और एक परीक्षा का केन्द्र राजधानी में रखा गया है बाकी 6 परीक्षाएं सभी 27 जिलों के विभिन्न शहरों में होगी।
यह है संभावित तिथि
पीईटी-2 मई, पीपीएचटी- 2 मई- द्वितीय पाली, पीपीटी- 9 मई
पीएमसीए-9 मई द्वितीय पाली
पीएटी- 23 मई, प्री-बीएड-7 जून
प्री-डीएड- 7 जून द्वितीय पाली
प्री-बीसीए नर्सिग-16 जून
प्री-बीए, बीएड, बीएससी, बीएड -16 जून, एमएससी नर्सिग- 23 जून
पोस्ट बेसिक नर्सिग 23 जून द्वितीय पाली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो