भिलाई

IIT भिलाई: ब्रीक्स लेयर रखकर CM भूपेश करेंगे सुपर स्ट्रक्चर की शुरुआत, पहले चरण में खर्च होंगे 720 करोड़ रुपए

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी भिलाई) के लिए 2 दिसंबर का दिन बेहद खास है। कुटेलाभाठा की जमीन पर आईआईटी अपने भवन के सुपर स्ट्रक्चर तैयार करने की शुरुआत करेगा। (IIT Bhilai)

भिलाईDec 01, 2020 / 11:33 am

Dakshi Sahu

IIT भिलाई: ब्रीक्स लेयर रखकर CM भूपेश करेंगे सुपर स्ट्रक्चर की शुरुआत, पहले चरण में खर्च होंगे 720 करोड़ रुपए

भिलाई. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी भिलाई) के लिए 2 दिसंबर का दिन बेहद खास है। कुटेलाभाठा की जमीन पर आईआईटी अपने भवन के सुपर स्ट्रक्चर तैयार करने की शुरुआत करेगा। बीते 6 महीनों में आईआईटी ने भवन के फाउंडेशन का काम पूरा कर लिया है। अब जमीन के ऊपर का स्ट्रक्चर तैयार होगा। सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ब्रीक्स (कांक्रीट का ढांचा) रखकर सुपर स्ट्रक्चर की शुरुआत कराएंगे। सीएम बघेल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे शुरू होगा।
ये बनेंगे कार्यक्रम का हिस्सा
इस ब्रीक्स लेयरिंग सेरेमनी में सीएम के अलावा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रवींद्र चौबे, पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार और उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उमेश पटेल बतौर अतिथि शामिल होंगे। उनके साथ सांसद विजय बघेल और सरोज पांडेय भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। भिलाई इस्पात संयंत्र के आला अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।
पहले चरण में खर्च होंगे 720 करोड़
आईआईटी भिलाई का निर्माण तीन चरणों में पूरा होना है। पहले चरण के निर्माण कार्य में 720 करोड़ रुपए खर्च होंगे वहीं दूसरे चरण में यह लागत हजार करोड़ के पार होगी। आईआईटी प्रशासन ने बताया कि पहले चरण के निर्माण में फाउंडेशन वर्क पूरा हो गया है। यानी निर्माण का 15 फीसद हिस्सा पूरा हो गया। अब सुपर स्ट्रक्चर तैयार करने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होती है। स्ट्रक्चर तैयार करना आसान हो जाता है। करीब एक साल में आईआईटी पहले चरण का निर्माण कार्य पूरा कराने के बाद अगले साल नए बैच इसमें संचालित कराने की तैयारी में है।
जानिए… पहले चरण में क्या-क्या बनेगा…
– एकेडमिक ब्लॉक – 2
– साइंस विभाग भवन -2
– सेंट्रल लैब
– सेंट्रल लाइब्रेरी
– सेंट्रर इंस्टूमेंटेशन लैब
– लैक्चर हॉल – 1
– रेसीडेंशियल टॉवर – 3

हॉस्टल में रह सकेंगे 1250 छात्र
आईआईटी निर्माण के हर चरण में हॉस्टल की व्यवस्था में बढ़ोतरी करता चला जाएगा। पहले चरण में हॉस्टल निर्माण 1250 छात्रों की क्षमता के साथ कराया जा रहा है। हॉस्टल में इन छात्रों के लिए तमाम सुविधाओं का खयाल रखने के लिए विशेष प्लान भी बने हैं। पहले चरण में तीन हॉस्टल के निर्माण होने हैं। इसके अलावा स्टाफ के लिए रेसीडेंशियल टॉवर भी तैयार किया जाएगा।
कोहका-सिरसा सड़क होगी बंद
आईआईटी प्रशासन ने बताया कि संस्थान के लिए जमीन के बीच से सड़क गुजर रही है, जिससे निर्माण कार्य कराने में दिक्कत पेश आएगी। यह कोहका-सिरसा सड़क है, जिसे बंद करना पड़ेगा। इसके लिए आईआईटी ने जिला प्रशासन को लिख दिया है, जिसमें हामी भी मिल गई है। प्रशासन ने सड़क का विकल्प देने की बात कही है।
कार्यक्रम में सीएम भूपेश होंगे शामिल
डॉ. रजत मूना, डायरेक्टर, आईआईटी भिलाई ने बताया कि कुटेलाभाठा में निर्माण कार्य तेजी से जारी है। मुख्यमंत्री के हाथों सुपर स्ट्रक्चर निर्माण की शुरुआत होनी है। कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ब्रीक्स लेयरिंग रखकर निर्माण कार्य का आगाज करेंगे। सालभर में पहले चरण का निर्माण पूरा कर नए बैच को इसमें लाने की तैयारी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.