
राजधानी में 12 जनवरी को समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह Former Chief Minister Dr. Raman Singh व अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा की मौजूदगी में पूरा होगा। आइडब्ल्यूडब्ल्यूए के वाइस प्रेसिडेंट एमएल अग्रवाल ने बताया कि इसमें वाटर वक्र्स से जुड़े देश-विदेश के जाने-माने 400 से अधिक वरिष्ठ व अनुभवी इंजीनियर हिस्सेदारी भाग लेने वाले हैं। छत्तीसगढ़ को पहली बार इस कार्यक्रम के लिए मेजबानी मिली है। देश-विदेशों में 21,000 से भी अधिक पेशेवर सदस्य हैं।
57 वें समारोह में इस बार का थीम जल 360 है। इसके तहत जल, अपशिष्ट जल उपचार और सतत प्रबंधन में नवीन टेक्नोलॉजी को शामिल करने पर यह कार्यक्रम केंद्रित रहेगा। इसकी स्थापना 1968 में हुई है और इसका मुख्यालय मुंबई में है। यह नगर पालिका, औद्योगिक, कृषि उपयोगों के लिए जल आपूर्ति और अपशिष्ट जल के उपचार और निपटान से संबंधित और उससे जुड़े पेशेवरों का एक स्वैच्छिक निकाय है। देश भर में 35 केंद्र हैं और यह जल आपूर्ति और अपशिष्ट जल उपचार और निपटान के क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों के संचालन में अत्यंत सक्रिय भूमिका निभा रही है। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-risalis-special-meeting-concluded-in-45-minutes-both-subjects-passed-by-voice-vote-19299658
संबंधित विषय:
Published on:
08 Jan 2025 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
