scriptडिस्कवरी स्कूल सुपर लीग में हिस्सा लेकर पाएं नासा ट्रीप के साथ 10 लाख के पुरस्कार, तीसरी से 10 वीं तक के स्टूडेंट्स ले सकते हैं भाग | Children in class 3 to 10 can participate in Discovery Sugar League | Patrika News

डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग में हिस्सा लेकर पाएं नासा ट्रीप के साथ 10 लाख के पुरस्कार, तीसरी से 10 वीं तक के स्टूडेंट्स ले सकते हैं भाग

locationभिलाईPublished: Sep 17, 2020 02:33:46 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग में हिस्सा लेकर ट्विनसिटी के स्टूडेंट्स नासा तक का सफर कर सकते हैं। (डीएसएसएल) इस बार पूरी तरह ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है।

डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग में हिस्सा लेकर पाएं नासा ट्रीप के साथ 10 लाख के पुरस्कार, तीसरी से 10 वीं तक के स्टूडेंट्स ले सकते हैं भाग

डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग में हिस्सा लेकर पाएं नासा ट्रीप के साथ 10 लाख के पुरस्कार, तीसरी से 10 वीं तक के स्टूडेंट्स ले सकते हैं भाग

भिलाई. डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग में हिस्सा लेकर ट्विनसिटी के स्टूडेंट्स नासा तक का सफर कर सकते हैं। (डीएसएसएल) इस बार पूरी तरह ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। जिसमें देशभर के स्टूडेंट्स में खासा उत्साह है। इस क्विज का एजुकेशन पार्टनर पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) है। इसके विनर्स को नासा ट्रिप का प्राइज मिलेगा। कोविड 19 के चलते इस बार पूरी तरह से ऑनलाइन होगा। यह क्विज छत्तीसगढ़ में 19 सितम्बर को होगा। इसमें स्टृडेंट्स सुबह 9 से रात 9 बजे तक कभी भी टेस्ट दे सकेंगे। इसमें कक्षा 3 से 10वीं तक के स्टूडेंट्स अपने स्कूल का नाम देखकर अपना ऑनलाइन टेस्ट दे पाएंगे। इस ऑनलाइन क्विज के लिए स्टूडेंट्स अपने घर से ही टेस्ट दे सकते है। सभी स्टूडेंट्स को बायजूस की ओर से दो महीने का फ्री सब्सक्रिब्शन मिलेगा। यह एक्टिविटी पत्रिका इन एजुकेशन बायजूस के साथ मिलकर राजस्थान, और मध्यप्रदेश में आयोजित कर रहा है। ट्विनसिटी के स्कूल इसमें हिस्सा लेने के लिए मोबाइल नंबर-9826081141 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
यह स्कूल हो रहे शामिल
अब तक इस क्विज में हिस्सा लेने ट्विनसिटी के शकुंतला स्कूल रामनगर, डीएवी हुडको, शारदा स्कूल रिसाली, एएनजी स्कूल सेक्टर 4, केपीएस सुंदर नगर, डीएवी सेक्टर 2, डीएवी जामुल, बीएनएस सेक्टर 8, केपीएस उतई, डेएव्ही इस्पात जामुल, इंदु आईटी स्कूल, माइल स्टोन स्कूल, डीपीएस रिसाली एवं श्रीशंकराचार्य विद्यालय हुडको ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। शहर के दूसरे स्कूल अगर अपने छात्रों को इसमें शामिल करना चाहते हैं तो वे 19 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
क्विज के यह प्राइज है खास
0- राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम तीन स्कूल टीमों को उनके प्रिंसीपल समेत नासा ट्रिप और 10 लाख रुपए कैश बतौर अवॉर्ड।
0 स्कूलों और विजेताओं के लिए विशेष सम्मान और बायजूस लर्निंग एप का एक साल मुफ्त प्रशिक्षण
0- स्कूल स्तर की परीक्षा में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र को बायजूस पाठ्यक्रम के लिए भागीदारी और छात्रवृति का ऑनलाइन प्रमाण पत्र ।
0- छात्रों को 5 हजार रुपए तक कोर्स और 60 दिन का फ्री कोर्स मिलेगा।
0-एप्टीट्यूड का आकलन छात्रों के कौशल के आधार पर किया जाएगा, जो क्विज और उनकी स्टेन्थ पर आधारित होगा।
यहां से करें एप डाउनलोड
डीएसएसएल एप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर अवेलेबल है..

https://play.google.com/store/apps/detail?id=com.byjus.dssl

https://apps.apple.com/in/app/discovery-school-super-league/id1522907411

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो