भिलाई

राज्य सरकार ने मानी शर्तें, अब CG के एक मात्र टेक्निकल यूनिवर्सिटी में BSP कर्मियों के बच्चों को फीस में मिलेगी 25% की छूट

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय को बीएसपी की 250 एकड़ भूमि का मालिकाना हक जल्द ही मिलेगा।

भिलाईNov 25, 2021 / 05:15 pm

Dakshi Sahu

भिलाई . छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय को बीएसपी (Bhilai steel Plant) की 250 एकड़ भूमि का मालिकाना हक जल्द ही मिलेगा। राज्य सरकार ने बीएसपी की जायज शर्तों को मानते हुए बीएसपी के साथ हुए एमओयू में संशोधन करने की सहमति दे दी है। दरअसल, सेल बीएसपी ने राज्य सरकार से सीएसवीटीयू (CSVTU) में नए कोर्स संचालन कराने और बीएसपी कर्मचारियों के बच्चों को फीस में 25 फीसदी छूट की मांग की थी, जिसके लिए राज्य सरकार ने हामी भर दी है। हाल ही में इसका आदेश जारी किया गया है, जिसमें विवि को संशोधन प्रक्रिया कराने के लिए कहा गया है।
बता दें कि पहले बीएसपी ने जमीन विवि को ट्रांसफर करने के लिए सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में अपने कर्मचारियों के बच्चों के लिए एक सीट का आरक्षण और कार्यपरिषद में बीएसपी के दो अधिकारियों का मनोनयन मांगा था, जिस पर बात नहीं बन पाई। इसके बाद बीएसपी ने विवि के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस मामले का हल निकाला और नई शर्तें बताई।
हर साल 20 करोड़ का नुकसान
जमीन का मालिकाना हक नहीं होने से तकनीकी विश्वविद्यालय को हर साल करीब 20 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। एनएमडीसी और कोल इंडिया लिमिटेड जैसी कंपनियों ने सीएसआर मद से विश्वविद्यालय को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने फंड देने के लिए प्रस्ताव मांगा था, लेकिन जमीन के कागजों में सीएसवीटीयू का नाम नहीं होने से फंड नहीं मिल पाया। इसी तरह जमीन के बगैर यूजीसी ने भी विवि को 12बी की मान्यता देने से इनकार कर दिया। इस तरह से विवि ने करोड़ों के अनुदान से भी हाथ धो लिए। एआईसीटीई की ओर से भी सीएसवीटीयू को कभी ग्रांट नहीं दी गई।
यह है पूरा मामला
साल 2008 में बीएसपी और सीएसवीटीयू के बीच एमओयू हुआ था, जिसमें बीएसपी ने विवि को 250 एकड़ जमीन दी थी। बदले में विवि को राज्य सरकार ने 50 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया था, लेकिन बीएसपी ने इस जमीन की रजिस्ट्री सीएसवीटीयू के नाम से कराई ही नहीं। अभी भी सीएसवीटीयू उस जमीन का मालिकान हक नहीं रखता है। जमीन बीएसपी के ही नाम से है। डॉ. केके वर्मा, कुलसचिव, सीएसवीटीयू ने बताया कि राज्य सरकार ने पत्राचार किया गया है। बीएसपी प्रबंधन से इस बारे में चर्चा करेंगे। विवि में बीएसपी ने नए कोर्स संचालन की मंजूरी मांगी थी, साथ में फीस में छूट की मांग रखी गई थी।

Hindi News / Bhilai / राज्य सरकार ने मानी शर्तें, अब CG के एक मात्र टेक्निकल यूनिवर्सिटी में BSP कर्मियों के बच्चों को फीस में मिलेगी 25% की छूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.