scriptआर्थिक तौर पर कमजोर मरीज की सिविल अस्पताल, सुपेला ने सभी जांच की मुफ्त | Civil hospital did all the investigation of weak patient free of cost | Patrika News

आर्थिक तौर पर कमजोर मरीज की सिविल अस्पताल, सुपेला ने सभी जांच की मुफ्त

locationभिलाईPublished: Sep 26, 2021 10:47:32 pm

Submitted by:

Abdul Salam

दवा बाहर से खरीदकर लानी थी, वह राशि भी अपने जेब से प्रभारी ने दी.

आर्थिक तौर पर कमजोर मरीज की सिविल अस्पताल, सुपेला ने सभी जांच की मुफ्त

आर्थिक तौर पर कमजोर मरीज की सिविल अस्पताल, सुपेला ने सभी जांच की मुफ्त

भिलाई. सिविल हॉस्पिटल, सुपेला में एक बच्चे को दाखिल करने मां साथ में पहुंची। बच्ची को झटका आने की शिकायत मां ने बताया। मौजूद आशा और अन्य सिस्टर ने बच्ची को पहले फल और फिर खाना खिलाया। वह खाने के बाद बच्ची आराम से सो गई। इसके बाद बच्ची का उपचार करने तमाम तरह की जांच शुरू की गई।

जांच करवाने नहीं था पैसा
बच्ची की मां के पास जांच करवाने के लिए शासकीय अस्पताल में जो न्यूनतम राशि लगती है, वह भी नहीं थी। जिसको देखते हुए अस्पताल के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर पीयाम सिंह ने बच्ची की सारी जांच मुफ्त में करने निर्देश दिए। इसके बाद जो दवा बाहर से खरीदकर लानी थी, वह राशि भी अपने जेब से प्रभारी ने दी।

खून जांच रिपोर्ट आने में लग रहा वक्त
सिविल हॉस्पिटल, सुपेला में इन दिनों खून जांच करवाने के बाद रिपोर्ट आने में वक्त लग रहा है। पहले जांच सुबह करवाने से दोपहर बाद तक रिपोर्ट मिल जाता था। अब खून जांच करवाने के एक दिन बाद रिपोर्ट मिल रहा है। इससे यहां दाखिल मरीजों को परेशानी हो रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो