scriptCleanliness contract passed in the midst of an uproar | Bhilai हो हल्ला के बीच मेज थपथपाते हुए सफाई के ठेके को किया पास | Patrika News

Bhilai हो हल्ला के बीच मेज थपथपाते हुए सफाई के ठेके को किया पास

locationभिलाईPublished: Feb 20, 2023 09:54:58 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

सफाई के ठेके को बहुमत के आधार पर सत्ता पक्ष ने पास किया। विपक्ष इसमें खामियां गिनाता रहा। इसका असर देखने को नहीं मिला।

Bhilai हो हल्ला के बीच मेज थपथपाते हुए सफाई के ठेके को किया पास
Bhilai हो हल्ला के बीच मेज थपथपाते हुए सफाई के ठेके को किया पास

भिलाई. नगर पालिक निगम, भिलाई में सोमवार को सफाई के ठेके को लेकर विशेष सभा बुलाई गई थी। एक घंटे विलंब से सदन की कार्रवाई शुरू हुई। वह भी करीब दोपहर 1.25 बजे समाप्त हो गई। सफाई के ठेके को बहुमत के आधार पर सत्ता पक्ष ने पास किया। विपक्ष इसमें खामियां गिनाता रहा। इसका असर देखने को नहीं मिला। अर्बन इनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट, नागपुर की ठेका कंपनी को यह काम दिया जा रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.