भिलाईPublished: Feb 20, 2023 09:54:58 pm
Abdul Salam Salam
सफाई के ठेके को बहुमत के आधार पर सत्ता पक्ष ने पास किया। विपक्ष इसमें खामियां गिनाता रहा। इसका असर देखने को नहीं मिला।
भिलाई. नगर पालिक निगम, भिलाई में सोमवार को सफाई के ठेके को लेकर विशेष सभा बुलाई गई थी। एक घंटे विलंब से सदन की कार्रवाई शुरू हुई। वह भी करीब दोपहर 1.25 बजे समाप्त हो गई। सफाई के ठेके को बहुमत के आधार पर सत्ता पक्ष ने पास किया। विपक्ष इसमें खामियां गिनाता रहा। इसका असर देखने को नहीं मिला। अर्बन इनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट, नागपुर की ठेका कंपनी को यह काम दिया जा रहा है।