scriptप्रदेश के इकलौते डेयरी इंजीनियरिंग कॉलेज में इस रैंक वाले छात्रों को मिलेगा मौका, IIT से भी ज्यादा कठिन यहां प्रवेश | College of Dairy Science and Food Technology raipur Admission 2019 | Patrika News

प्रदेश के इकलौते डेयरी इंजीनियरिंग कॉलेज में इस रैंक वाले छात्रों को मिलेगा मौका, IIT से भी ज्यादा कठिन यहां प्रवेश

locationभिलाईPublished: Jun 19, 2019 03:02:10 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय (Chhattisgarh Kamdhenu Vishwavidyalaya) ने बैचलर ऑफ डेयरी टेक्नालॉजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 3 जुलाई से काउंसिलिंग शुरू होगी।

CG STUDENT

प्रदेश के इकलौते डेयरी इंजीनियरिंग कॉलेज में इस रैंक वाले छात्रों को मिलेगा मौका, IIT से भी ज्यादा कठिन यहां प्रवेश

भिलाई. छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय (Chhattisgarh Kamdhenu Vishwavidyalaya) ने बैचलर ऑफ डेयरी टेक्नालॉजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 3 जुलाई से काउंसिलिंग शुरू होगी। काउंसिलिंग दो दिनों तक चलेगी। काउंसिलिंग दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर (College of Dairy Science and Food Technology, Raipur) में होगी। जहां प्री इंजीनियरिंग टेस्ट की प्रावीण्य सूची के अनुसार 60 सीट पर प्रदेश के युवक-युवतियों को दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर में प्रवेश दिया जाएगा।
स्व प्रमाणित दो सेट जरूर साथ लाएं
पीईटी में प्राप्तांक की अंक सूची, 10वीं, 12वीं की मूल अंकसूची,जाति प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ मूल निवास प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, प्रवजन प्रमाण, चरित्र प्रमाण पत्र, गेप सर्टिफिकेट, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मेडिकल सर्टिफिकेट।
Read more:

यहां होगी काउंसिलिंग
दुग्ध एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय जीई रोड स्थित 36 सिटी माल छोकरा नाला रायपुर में काउंसिलिंग होगी। प्रक्रिया सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी। दोपहर 12 बजे तक काउंसिलिंग में शामिल होने वाले के आवेदन जमा लिया जाएगा। दोपहर 1 बजे प्रावीण्य सूची चस्पा की जाएगी। 1.30 बजे तक आपत्ति लिया जाएगा। 2 बजे आपत्ति का निराकरण के बाद अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। (Bhilai news)
इस रैंक को मिलेगा मौका
3 जुलाई को पीईटी की कंबाइंड रैंक 1 से 7000 तक
4 जुलाई को 7001 से अंतिम रैंक
26 सीट सामान्य वर्ग के लिए है आरक्षित
19 सीट एसटी वर्ग से दिया जाएगा प्रवेश
7 सीट पर एसटी वर्ग के कैंडीडेट्स के लिए है आरक्षित
8 सीट अन्य पिछड़ा वर्ग से भरे जाएंगे
500 रुपए अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग फीस भरना होगा।
300 एसटी और एससी वर्ग के उम्मीदवार को फीस काउंटर में जमा करना होगा।
Chhattisgarh Bhilai से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो