नाबार्ड के सहयोग से किया जा रहा तैयार
लाल बहादुर शास्त्री, अस्पताल, सुपेला में नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एण्ड रूरल डेवलमेंट योजना वर्ष 2020-21 के सहयोग से 10 बिस्तर अस्पताल भवन का निर्माण किया जा रहा है। यह काम कछुए की गति से चल रहा है। आइसोलेशन वार्ड के रूप में इन वार्डों को विकसित किया जाना है। पिछले करीब दस दिनों से मजदूर छुट्टी में जाने की वजह से काम प्रभावित रहा। अब कुछ मजदूर लौटे हैं, वे ढलाई की तैयारी में जुटे हैं। काम पर नजर रखने विभाग के इंजीनियर नहीं आ रहे हैं, जिसकी वजह से काम में तेजी नहीं आ रही है।
कोरोना के मरीजों के लिए बनाया जा रहा आइसोलेशन वार्ड
यह काम पहले ही देरी से शुरू हुआ है। असल में सरकार आइसोलेशन भवन का निर्माण तीसरी लहर को फोकस करते हुए कर रही थी। इसके तहत ही 10 बेड का निर्माण किया जा रहा था। सुपेला अस्पताल में इसे बनाने में पहले ही विलंब हो चुका है। कोरोना के मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होती है, यही कारण है कि पहले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट सुपेला में स्थापित किए, इसके बाद इसके समीप ही आइसोलेशन वार्ड तैयार कर रहे हैं।
बढ़ रही ओपीडी
सिविल अस्पताल में ओपीडी लगातार बढ़ रही है। यहां छावनी डिस्पेंसरी के भी मरीज पहुंच रहे हैं। इसी तरह से ओपीडी पर्ची नि:शुल्क होने के बाद यहां इसका लाभ अधिक से अधिक मरीजों को मिल रहा है।