कांग्रेस पार्षद की हत्या की गुत्थी उलझी, जुए में हारने वालों को सामान गिरवी रखकर पैसा देता था पार्षद, एक दिन पहले मनाया था बर्थ डे
भिलाईPublished: Nov 17, 2021 04:46:00 pm
खून से लथपथ सूरज मंदिर के पास ही पड़ा रहा। सूचना पर चचेरा भाई और परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। सूरज को तत्काल हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


कांग्रेस पार्षद की हत्या की गुत्थी उलझी, जुए में हारने वालों को सामान गिरवी रखकर पैसा देता था पार्षद, एक दिन पहले मनाया था बर्थ डे
भिलाई. कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने एक दिन पहले ही प्रदेश के आईजी और एसपी की बैठक लेकर फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि किसी भी जिले में गैर कानूनी कार्य नहीं चलेगा। बैठक के एक दिन बाद ही यहां हथखोज क्षेत्र में कांग्रेसी पार्षद सूरज बंछोर की निर्मम हत्या ने पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। सोमवार की रात 9 बजे औद्योगिक क्षेत्र हथखोज में सरकारी स्कूल के पीछे बंधवा तालाब के पास सूरज की लाश मिली। वह मंदिर के पास लगी लोहे की कुर्सी पर बैठा था तभी बदमाशों ने पीछे से गुप्तीनुमा हथियार से उस पर हमला कर दिया। इसके बाद चौड़े धारदार औजार से उसके जबड़े पर वार किए और गला दबाकर नीचे पटककर भाग गए। खून से लथपथ सूरज मंदिर के पास ही पड़ा रहा। सूचना पर चचेरा भाई और परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। सूरज को तत्काल हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।