script

राजधानी से Bhilai लौटते ही रात में ही कांग्रेसियों ने की सेक्टर-5 और शास्त्री नगर वार्ड में बैठक

locationभिलाईPublished: Nov 25, 2021 11:12:36 pm

भिलाई-चरोदा में पार्षद पद के लिए दावेदारी पेश करने बैठक आज, चुनाव को लेकर गहमा-गहमी शुरू.

राजधानी से Bhilai लौटते ही रात में ही कांग्रेसियों ने की सेक्टर-5 और शास्त्री नगर वार्ड में बैठक

राजधानी से Bhilai लौटते ही रात में ही कांग्रेसियों ने की सेक्टर-5 और शास्त्री नगर वार्ड में बैठक

भिलाई. राजधानी रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेशभर के जिला अध्यक्षों को जहां चुनाव हो रहे हैं, पीसीसी दफ्तर बुलाया गया था। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया की मौजूदगी में बैठक हुई। जिसमें सीएम ने जो कार्य राज्य सरकार ने शहर और ग्रामीण अंचल के लोगों के हितों में किए हैं। उसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा। इसके साथ-साथ चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशी को बिना भेदभाव के टिकट दिए जाने की बात कही गई। अगली बैठक 30 नवंबर को करने का फैसला लिया गया।

27 भिलाई और रिसाली में लिया जाएगा दावेदारों से नाम
कांग्रेस की बैठक में तय किया गया कि दुर्ग जिला के लिए प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, संगठन प्रभारी गिरीश देवांगन, लालजी चंद्रवंशी दावेदारों से आवेदन लेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर भी मौजूद रहेंगे। इसके लिए स्थल चयन करने का काम किया जा रहा है। रिसाली और भिलाई दोनों जगह बैठक होगी।

भिलाई-चरोदा के लिए भी जिम्मेदारी तय
भिलाई-चरोदा में पर्यटन मंडल के चेयरमैन अटल श्रीवास्तव और संगठन प्रभारी गिरीश देवांगन दावेदारों से आवेदन लेंगे। इस तरह से नगर पालिक निगम, भिलाई-चरोदा से जितने भी कांग्रेस की टिकट से चुनाव लडऩे के लिए दावेदार हैं, वे सभी उनके हाथ में अपना आवेदन दे सकेंगे। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

राजधानी से लौटते ही
राजधानी, रायपुर से लौटते ही गुरुवार की रात 9 बजे के बाद तक कांग्रेसियों ने सेक्टर-5 और शास्त्री नगर वार्ड में बैठक की। जिसमें संगठन प्रभारी गिरीश देवांगन, जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, धर्मेंद्र यादव, प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश मिश्रा, ए बंछोर मौजूद थे। बूथ कमेटी के साथ चुनाव से संबंधित बैठक लिया जा रहा है। देर शाम तक चार बैठक ली गई।

प्रभारियों की दो टीम तैयार
नगर पालिक निगम, भिलाई-चरोदा के 40 वार्डों में कांग्रेस से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे दावेदारों को अपनी दावेदारी पेश करने शुक्रवार को भिलाई-तीन के ब्राह्मण समाज के भवन में पहुंचना होगा। यहां प्रभारी ग्रुप बी विशाल देशमुख, जिला उपाध्यक्ष, तारकेश्वरी साहू, महिला जिलाअध्यक्ष मनोज मढ़रिया, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, जिला सचिव, निमेश टिकरिहा जिला प्रवक्ता के सामने वार्ड क्रमांक 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 के लिए दोपहर-2 से 4 बजे तक पार्षद पद के दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

1 से 6 वार्ड के लिए सुबह दावेदारी
वार्ड-1 से 6 तक के दावेदार जिन प्रभारियों के समक्ष अपनी दावेदारी पेश करेंगे, उसमें मनोज मढ़रिया, ब्लॉक अध्यक्ष, कुमुद मढ़रिया, महिला ब्लॉक अध्यक्ष, टीपेश साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष, छन्नू बंजारे, ब्लॉक सचिव, उपेंद्र पाल, जिला सचिव शामिल हैं। यह प्रभारी शुक्रवार को वार्ड-1 में इंदिरा पारा, हथखोज, बाजार चौक में सुबह 11 बजे, वार्ड-3 अकलोरडीह, बाजार चौक में दोपहर 12 बजे, वार्ड-4 जरवाय सामुदायिक भवन में दोपहर 1 बजे, वार्ड-5 दादर पथर्रा में दोपहर 1.30 बजे, वार्ड 6 उमदा के साहू भवन में दोपहर 2 बजे पहुंचकर नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा नगरी निकाय चुनाव कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी के लिए अपनी दावेदारी इनके पास प्रस्तुत कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो