बीपीएल परिवार को मिलता था कम दर पर भवन
बीपीएल परिवार को जोन-4 में सामुदायिक भवन कम दर पर दिया जा रहा था। सामान्य वर्ग से जहां निगम एक दिन सामुदायिक भवन बुक करने पर 5000 रुपए ले रही थी, वहीं बीपीएल वर्ग के परिवार से सिर्फ 2500 रुपए लिया जाता था। इस तरह से पचास फीसदी कम रेट पर भवन बीपीएल कार्डधारियों को मिल रहा था।
निजी भवन के लिए देना पड़ रहा 20 हजार से 1 लाख
शादी व पार्टी के लिए अब आम लोगों को निजी भवन बुक करवाना पड़ रहा है। जिसका दर अधिक है, खुर्सीपार में निजी भवन का किराया 20 हजार से 1 लाख रुपए तक है। बीपीएल और मध्यम वर्ग के परिवार को शादी के लिए पहले ही कर्ज लेना पड़ता था, अब महंगा भवन बुक कराने से कर्ज और बढ़ जाएगा।
हर साल निगम के खजाने में आ जाता था 3 लाख
नगर पालिक निगम, जोन-4, शिवाजी नगर के खजाने में इस सामुदायिक भवन से हर साल 3 लाख रुपए बतौर भाड़ा आ जाता था, जोन कमेटी की बैठक के बाद इसमें ब्रेक लग गया है। इस तरह से वार्ड समिति की बैठक में अनुशंसा के बाद निगम की आय को भी झटका लगा है।
तीन-तीन शादियां हो जाती है एक साथ
खुर्सीपार का श्रीराम चौक असल में यहां का केंद्र बिंदू है। आसपास से निकलने वाले तमाम लोग इस चौक से होकर ही गुजरते हैं। यही वजह है कि शादी ब्याह के लिए लोग इस चौक से लगे हुए सामुदायिक भवन को प्राथमिकता देते हैं। यहां पार्किंग वगैरह की भी दिक्कत नहीं होती है। मैदान इतना बड़ा है एक साथ तीन-तीन शादियां आसानी से निपट जाती थी।
चार गुना अधिक दर में किया निजी भवन बुक
पी सत्यनाराण, निवासी खुर्सीपार ने बताया कि बुधवार को घर में शादी थी, श्रीराम चौक स्थित सामुदायिक भवन बुक कराने जोन-4 शिवाजी नगर, कार्यालय गए थे, वहां बुक करने से मना किए। तब निजी भवन 20 हजार में बुक किए।
पहले की तरह दिया जाए किराए पर
सुनयना शर्मा, निवासी खुर्सीपार, श्रीराम चौक ने बताया कि श्रीराम चौक, खुर्सीपार के सामुदायिक भवन को पहले की तरह किराए पर दिया जाए। आसपास के लोगों के लिए यह सबसे बेहतर स्थल है। पार्किंग की भी समस्या यहां नहीं होती है।
सबसे अधिक बीपीएल व मध्यम वर्ग करवा रहा था शादी के लिए बुक
जोगेंद्र शर्मा, पूर्व पार्षद, खुर्सीपार ने बताया कि सामुदायिक भवन का शादी पार्टी के लिए सबसे अधिक उपयोग मध्यम और बीपीएल परिवार कर रहा था। जोन समिति के इस फैसले से आम लोग प्रभावित हुए हैं। इसे पुन: पहले की तरह किराए पर दिया जाए।
सिर्फ अनुशंसा पर ही कैसे कर दिए बुकिंग बंद
जयशंकर चौधरी, पूर्व जोन अध्यक्ष, शिवाजी नगर जोन-4 ने बताया कि जोन समिति ने बैठक कर सिर्फ अनुशंसा ही किया था। अभी इस पर सामान्य सभा को फैसला लेना है। उसके पहले ही जोन-4 दफ्तर में श्रीराम चौक, सामुदायिक भवन की बुकिंग बंद कर दिए हैं, यह गलत है।
पार्षदों की मंशा के मुताबिक किया बुकिंग बंद
अमिताभ शर्मा, जोन आयुक्त, शिवाजी नगर, जोन-4 ने बताया कि जोन समिति की बैठक में सर्वसम्मति तय किया गया कि शादी पार्टी में वाहन आते हैं और मैदान को भी गड्ढा कर खराब किया जा रहा है। इस वजह से सामुदायिक भवन को किराए पर देना बंद किया जाए। पार्षदों की मंशा के मुताबिक बुकिंग बंद की गई है।