भिलाई

प्यास लगने पर कुआं खोदना के मुहावरे को चरितार्थ कर रहे निगम अधिकारी

निगम क्षेत्र में डायरिया पैर पसारे बीत गया सप्ताह,

भिलाईNov 27, 2022 / 09:19 pm

Abdul Salam

प्यास लगने पर कुआं खोदना के मुहावरे को चरितार्थ कर रहे निगम अधिकारी

भिलाई. नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र में डायरिया को पैर पसारे अब सप्ताह बीत रहा है। निगम के अधिकारियों ने बीते 7 दिनों में मोहल्ले का जायजा लिया। पानी की जांच और लोगों की गलतियों को तलाशने में पूरी ताकत झोंक दी है। जांच के दौरान मोहल्ले तक पहुंचने वाले पानी में बैक्टीरिया होने की शिकायत मिल रही है। तब निगम की टीम लिकेज को सुधारने फिल्ड में निकली है।

पानी टंकी रखने के बाद कर रहे बोरिंग खनन
कैंप की तंग गलियों में निगम की टीम उन स्थानों पर पानी टंकी रख रही है, जहां सकरी गलियों की वजह से टेंकर पानी की आपूर्ति करने पहुंच नहीं पाता। इसके साथ-साथ बोरिंग खनन भी निगम करवा रही है। रविवार को बोरिंग खनन का काम किया जा रहा था। यहां बोरिंग खनन के बाद स्टैंड पोस्ट लगवा दिया जाएगा। लोग सार्वजनिक नलों से पानी ले सकेंगे। तब यहां रखे गए पानी टंकी को हटवा दिया जाएगा।

टाउनशिप में घर-घर पहुंचा रहे थे फिल्टर पानी का जार
टाउनशिप में जिस वक्त घरों में गंदा पानी पहुंच रहा था। तब नेता वहां घर-घर फिल्टर पानी का जार पहुंचा रहे थे। यहां लोगों को फिर से वही पानी पीने के लिए कहा जा रहा है। यह लोगों के साथ भेदभाव जैसे ही है।

लिकेज सुधारने खुद जुटा परिवार के साथ
गौतम अपने परिवार के साथ सड़क के किनारे गड्ढा खोद रहा था। पूछने पर बताया कि उनके घर लंबे समय से गंदा पानी आ रहा है। बच्चे बीमार हो रहे हैं। यह सुनने के बाद खुद ही लिकेज का संधारण करने गड्ढा करने में जुटा है। निगम से टीम कब आएगी इसका पता नहीं।

आयुक्त ने लिकेज बंद करने दिए निर्देश
रविवार को जोन-3 की पानी टंकी के पास आयुक्त पहुंचे। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से कहा कि कर्मियों की टीम गठित कर लिकेज को बंद करने का काम तेजी से शुरू करें। इसके बाद निगम की टीम बैकुंठधाम, सरकारी अस्पताल के करीब लिकेज संधारण में जुट गई।

पानी का सैंपल कर रहे कलेक्ट
निगम की टीम वर्तमान में भी पानी का सैंपल वार्डों से कलेक्ट कर रही है। जिसे 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट भेजकर जांच करवाया जा रहा है।

तोड़ा गया नालियों पर से कब्जा
डायरिया जिन क्षेत्रों में पैर पसार रहा है। वहां निगम की टीम ने रविवार को नालियों के उपर बनाए गए पक्के निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई की। जिससे नालियों की सफाई करने में आसानी हो।

सालभर बाद सफाई करने पहुंची टीम
स्थानीय पार्षद ने बताया कि सालभर बाद टीम सफाई करने पहुंची है। अब नालियों से मिट्टी निकाल तो दी है। उसे उठाएगी या नहीं। यह शंका है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.