scriptCorporation sought permission to pay salary from freehold | निगम ने मांगी शासन से फ्री-होल्ड व भू-भाटक के आय से वेतन भुगतान करने अनुमति | Patrika News

निगम ने मांगी शासन से फ्री-होल्ड व भू-भाटक के आय से वेतन भुगतान करने अनुमति

locationभिलाईPublished: Nov 20, 2022 07:49:04 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

सफाई ने किया निगम के खजाने को खाली,

निगम ने मांगी शासन से फ्री-होल्ड व भू-भाटक के आय से वेतन भुगतान करने अनुमति
निगम ने मांगी शासन से फ्री-होल्ड व भू-भाटक के आय से वेतन भुगतान करने अनुमति

भिलाई. शासन को पत्र लिखकर नगर पालिक निगम, भिलाई आयुक्त ने फ्री-हील्ड व भू-भाटक से हुए आय से निगम के अधिकारी, कर्मचारियों के वेतन भुगतान करने के संबंध में अनुमति मांगी है। इस पत्र को लिखने के पीछे वजह यह है कि कर्मियों को इस माह 1 तारीख को मिलने वाली वेतन 20 नवंबर बीतने के बाद भी खाते में नहीं पहुंची है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.