scriptCounting lasted for 11 hours, Vansh Bahadur defeated Sanjay by 1 vote | 11 घंटे तक चली मतगणना, संजय साहू को 1 वोट से वंश बहादुर ने दिया शिकस्त | Patrika News

11 घंटे तक चली मतगणना, संजय साहू को 1 वोट से वंश बहादुर ने दिया शिकस्त

locationभिलाईPublished: Jan 10, 2023 09:49:34 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

इंटक को मजबूत करना है उद्देश्य,

11 घंटे तक चली मतगणना, संजय साहू को 1 वोट से वंश बहादुर ने दिया शिकस्त
11 घंटे तक चली मतगणना, संजय साहू को 1 वोट से वंश बहादुर ने दिया शिकस्त

भिलाई. टाउनशिप स्थित इंटक दफ्तर में सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह तक मतगणना की गई। सबसे आखिर में इंटक के महासचिव पद वंश बहादुर सिंह और संजय साहू के मध्य एक-एक वोट को लेकर कांटे की टक्कर रही। आखिर में संजय साहू को 116 और वंश बहादुर सिंह को 117 वोट मिला। इस तरह से 1 वोट से वंश बहादुर सिंह ने चुनाव जीत लिया। वहीं कार्यकारी अध्यक्ष पद पर पूरन वर्मा और एसके बघेल ने जीत हासिल की। इसके पहले डॉ. जी संजीवा रेड्डी को सर्वसम्मति से यूनियन का अध्यक्ष चुना गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.