scriptCouple's bag left in auto, Bhilai police returned it in three days | राउलकेला से आए दंपती का 3.5 लाख कैश और ज्वेलरी से भरा बैग ऑटो में छूटा, लालच में ड्राइवर ने तीन दिन तक नहीं चलाई गाड़ी | Patrika News

राउलकेला से आए दंपती का 3.5 लाख कैश और ज्वेलरी से भरा बैग ऑटो में छूटा, लालच में ड्राइवर ने तीन दिन तक नहीं चलाई गाड़ी

locationभिलाईPublished: Dec 07, 2021 11:27:13 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

पुलिस आटो की खोजबीन में जुट गर्ई और तीन दिनों की मशक्कत के बाद आटो को खोज निकाला और कीमती बैग दंपती को सौंप दिया।

राउलकेला से आए दंपती का 3.5 लाख कैश और ज्वेलरी से भरा बैग ऑटो में छूटा, लालच में ड्राइवर ने तीन दिन तक नहीं चलाया गाड़ी
राउलकेला से आए दंपती का 3.5 लाख कैश और ज्वेलरी से भरा बैग ऑटो में छूटा, लालच में ड्राइवर ने तीन दिन तक नहीं चलाया गाड़ी
भिलाई. ओडिशा राउरकेला से आए एक दंपती को होटल में छोड़कर ऑटो चालक चला गया, लेकिन कीमती सामान ऑटो में ही रह गया। दंपती ने बैग में 3 लाख 50 हजार रुपए नकद, हीरे की अंगूठी और ईयररिंग की पुलिस को जानकारी दी। पुलिस आटो की खोजबीन में जुट गर्ई और तीन दिनों की मशक्कत के बाद आटो को खोज निकाला और कीमती बैग दंपती को सौंप दिया। सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि 3 दिसंबर रात 9 बजे की घटना है। ओडिशा राउलकेला से आए इंजीनियर दंपती सचिन मिश्रा और अनु मेहता साउथ बिहार ट्रेन से पावर हाउस स्टेशन में उतरे। वे बीएसपी और ट्रांसपोर्ट नगर कंपनी में टेक्निकल काम को लेकर विजिट करने आए थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.