scriptफर्जीवाड़ा: जमीन का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेच दिया प्लॉट, भाजपा नेता सहित पांच पर जुर्म दर्ज | crime has been registered against the BJP leader who forgery the land | Patrika News

फर्जीवाड़ा: जमीन का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेच दिया प्लॉट, भाजपा नेता सहित पांच पर जुर्म दर्ज

locationभिलाईPublished: Jan 16, 2021 01:52:17 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

कोहका में 12 लाख 18 हजार वर्ग मीटर जमीन का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेचने वाले भाजपा नेता राजू खान और अन्य के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

फर्जीवाड़ा: जमीन का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेच दिया प्लॉट, भाजपा नेता सहित पांच पर जुर्म दर्ज

फर्जीवाड़ा: जमीन का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेच दिया प्लॉट, भाजपा नेता सहित पांच पर जुर्म दर्ज

भिलाई. कोहका में 12 लाख 18 हजार वर्ग मीटर जमीन का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेचने वाले भाजपा नेता राजू खान, अरशद हुसैन, बलदेव सिंह बांबरा, मलेश्वर राव, दिनेश चौहान और अन्य के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है। आरोपी अरशद हुसैन ने जमीन की कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार किया। जमीन को अपने नाम करा लिया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी राजू खान एक अन्य जमीन दलाली के मामले में जेल में बंद है। सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि राजस्थान निवासी प्रार्थी विजय कुमार प्रसाद ने शिकायत की है कि पिता बालेश्वर प्रसाद सेक्टर-6 में रहते थे।
ऋण पुस्तिका खोजने का प्रयास किया
वर्ष 1994 में भिलाई गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित मैत्रीनगर रिसाली से ग्राम कोहका स्थित मैत्री विहार आवासी योजना के तहत खसरा 2628/14 का प्लॉट- 93 बी जिसका क्षेत्रफल 1218216 वर्गमीटर है। 10 मई वर्ष 1994 को पंजीकृत बयनामे के माध्यम से क्रय किया था। उक्त भूमि की मूल ऋ ण पुस्तिका उसके पिता बालेश्वर प्रसाद के पास रखी हुई थी। 23 दिसंबर 2017 को बालेश्वर प्रसाद की मृत्यु हो गई। मृत्यु के पश्चात स्वर्गीय बालेश्वर के पुत्र विजय कुमार ने उपरोक्त स्वामित्व की भूमि की मूल ऋण पुस्तिका को खोजने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मिली। इस कारण जनवरी वर्ष 2018 में कोहका भिलाई स्थित पटवारी कार्यालय गया। 3 से 4 बार पटवारी कार्यालय चक्कर लगाने के बाद भी पटवारी नहीं मिला।
पटवारी कार्यालय में आरोपी राजू खान और बलदेव नजर आते थे। जब विजय ने उनसे पूछा तो स्वयं को पटवारी कार्यालय में सहयोगी के रूप में कार्य करना बताया। राजू और बलदेव ने विजय से पटवारी कार्यालय आने का कारण पूछा। विजय ने उन्हें अपने ऋण पुस्तिका गुम होने की संबंधी जानकारी दी। इधर भूमि के संबंध में आरोपी राजू खान, बलदेव सिंह, अरशद हुसैन, मलेश्वर राव, दिनेश चौहान और अन्य व्यक्तियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार किया। भूमि को अरशद हुसैन ने षडयंत्रपूर्वक अपने नाम परिवर्तित करा लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो