रुपए नहीं लौटाने पर भड़क गया जेठ, घर में घुसकर बहू की कर दी पिटाई, अपराध दर्ज
दिवगंत भतीजे के क्रिया कर्म में खर्च कि ए रुपए को नहीं लौटाने पर बोरसी निवासी संतोष यादव (46) ने सुभाष नगर निवासी छोटे भाई की पत्नी महेश्वरी की पिटाई कर दी। (Durg crime news)

दुर्ग. दिवगंत भतीजे के क्रिया कर्म में खर्च कि ए रुपए को नहीं लौटाने पर बोरसी निवासी संतोष यादव (46) ने सुभाष नगर निवासी छोटे भाई की पत्नी महेश्वरी की पिटाई कर दी। घटना बुधवार रात की है। इस मामले में पद्मनाभपुर पुलिस ने संतोष यादव के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक घटना के समय माहेश्वरी अपने परिवार के साथ घर पर थी। इसी बीच वह छोटे भाई से उसके दिवंगत बेटे के क्रिया कर्म में खर्च किए रुपए 25000 को मांगने लगा और गाली गलौज करने लगा। महेश्वरी ने गाली गलौज का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की।
बच्चे को रुलाने पर मारपीट, दोनों पक्ष के खिलाफ एफआईआर
दुर्ग के अंजोरा चौकी अंतर्गत ग्राम बीरेझर में 10 जून की शाम मारपीट हो गई। पान ठेला के निकट खेल रहे बच्चे को रुलाने के नाम पर पान ठेला संचालक मधुर देशमुख (53) व वाहन चालक खेमचंद देशमुख ने एक दूसरे पर पंचर बनाने के रॉड से वार कर दिया। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मारपीट की धारा के तहत काउंटर केस दर्ज किया है।
बेसबाल बल्ला से युवक को पीटा
दुर्ग के गांधीनगर डिपरा पारा में 10 जून की रात मारपीट हो गई। गांधी नगर निवासी मोटर मेकेनिक सदात अली (23) की पिटाई मोहल्ले के ही आशू, सोनू व गोलू ने मिलकर कर दी। पुलिस के अनुसार विवाद की वजह पुरानी रंजीश है। आरोपी युवकों ने सदात अली को धारदार हथियार और बेट बाल बल्ला से पीटा। इस घटना में उसे गंभीर चोटें आई है। इस दौरान उसके घर के बाहर रखे सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। पद्मनाभपुर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट करने की धारा के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज