scriptबिजली कंपनी में चोरी की जानकारी मांगना ट्रेड यूनियन नेता को पड़ गया भारी, सीधे थाने पहुंच गई महिला अधिकारी | CSPDCL woman officer lodges FIR against union leader in Bhilai | Patrika News

बिजली कंपनी में चोरी की जानकारी मांगना ट्रेड यूनियन नेता को पड़ गया भारी, सीधे थाने पहुंच गई महिला अधिकारी

locationभिलाईPublished: Aug 25, 2019 11:06:31 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

बिजली कंपनी की मेजर ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग यूनिट में की कनिष्ठ यंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण मंडल कर्मचारी संघ के महामंत्री बी. नागेश्वर राव के खिलाफ केस दर्ज (Bhilai police) कराया है।

बिजली कंपनी में चोरी की जानकारी मांगना ट्रेड यूनियन नेता को पड़ गया भारी, सीधे थाने पहुंच गई महिला अधिकारी

बिजली कंपनी में चोरी की जानकारी मांगना ट्रेड यूनियन नेता को पड़ गया भारी, सीधे थाने पहुंच गई महिला अधिकारी

भिलाई. पॉवर हाउस जोन सेक्टर-1 स्थित बिजली कंपनी (Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited) की मेजर ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग यूनिट में की कनिष्ठ यंत्री श्रद्धा दिल्लीवार ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण मंडल कर्मचारी संघ के महामंत्री बी. नागेश्वर राव के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि बी. नागेश्वर राव आरटीआई (RTI) के तहत कारखाना में हुए चोरी (Theft in Bhilai) की प्रकरण की जानकारी मांगने आया था। उसने महिला कार्मिक से अभद्र व्यवहार, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया। (Bhilai crime news)
महिला अधिकारी से गाली गलौज का आरोप
बी नागेश्वर के खिलाफ धारा 186, 294, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। भट्टी थाना पुलिस (Bhilai police)ने बताया कि सीएसपीडीसीएल (CSPDCL) में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री श्रद्धा दिल्लीवार पति दिनेश दिल्लीवार (40 वर्ष) कसारीडीह दुर्ग में रहती है। शुक्रवार को सेक्टर-1 कार्यशाला में शासकीय कार्य कर रही थी। सुबह 11 बजे ट्रेड यूनियन नेता बी नागेश्वर राव पहुंचे। 8 अगस्त को कारखाना में चोरी हुई थी। उस घटना की जानकारी मांगने लगा। उसे उच्च अधिकारियों से बात करने को कहा। इतने में नागेश्वर राव गाली गलौज करने लगा। इसकी शिकायत शाम करीब 5 बजे पुलिस में की। (Bhilai crime news)
एई और ट्रेड यूनियन नेता में हुआ था विवाद, दोनों गए थे थाना
ट्रेड यूनियन नेता बी नागेश्वर राव ने कहा कि वह 8 अगस्त को एमटीआरयू में कॉपर डेल्टा चोरी के मामले में जानकारी मांगने कार्यालय पहुंचा। एमटीआरयु के एई अजय कुमार गुप्ता ने प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति के घुसने का हवाला देते हुए उससे विवाद किया। उसके साथ गाली गलौज किया। फिर भ_ी थाना में सूचना देकर उसे थाना लेकर गया। पुलिस ने दोनों का पक्ष सुनकर शिकायत लिया। इधर शाम को एमटीआरयू के कार्मिक एकमत होकर श्रद्धा दिल्लीवार ने रात में रिपोर्ट दर्ज करा दिया।
टीआई भ_ी थाना विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि एमटीआरयू में पूर्व में हुई चोरी के मामले में कार्मिक एके गुप्ता और बी नागेश्वर राव की बीच विवाद हुआ था। दोनों की शिकायत लिया गया। उसी मामले में महिला जेई गाली गलौज की शिकायत लेकर आ गई। गवाह मिलने पर उसकी तरफ से नागेश्वर राव के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है।
सहायक यंत्री और कार्यपालन यंत्री से राय लेकर महिला जेई ने कराई एफआईआर
पुलिस ने बताया कि श्रद्धा दिल्लीवार ने अपने अधिकारी सहायक यंत्री अजय कुमार गुप्ता और कार्यपालन यंत्री सीपी कुशवाहा को इस घटना की जानकारी दी। उनके कहने पर शुक्रवार की रात 8 बजे थाना में नागेश्वर राव के खिलाफ FIR्ज कराई है। 
Chhattisgarh Bhilai से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो