शुरू किए ये नए शॉर्ट टर्म कोर्स
एंड्रॉयड डवलपमेंट, ऑटोकैड, बेसिक ऑफ इंटरनेट, सर्किट डिजाइन, रोबोटिक्स, एम्बेड सिस्टम एब्रिनो, मैटलैब सिमोलिंक, प्रोग्रामिंग लैग्वेज सी, पाइथन, बेवसाइट डवलपमेंट। टैली का कोर्स हुआ बंद
तकनीकी विवि सीएसवीटीयू ने अनौपचारिक शिक्षा केंद्र की शुरुआत का कोर्स टैली को बंद कर दिया है। इसके साथ ही कुछ अन्य कोर्स को भी बंद किया गया है। कोर्स की कक्षाओं के लिए बैच में कम से कम 10 छात्रों का होना जरूरी है। इस संख्या से कम विद्यार्थी होने पर संस्था कोर्स का संचालन नहीं कर पाएगी। यही वजह है कि विवि ने आवेदन तिथि में फिर से बदलाव किया।
एंड्रॉयड डवलपमेंट, ऑटोकैड, बेसिक ऑफ इंटरनेट, सर्किट डिजाइन, रोबोटिक्स, एम्बेड सिस्टम एब्रिनो, मैटलैब सिमोलिंक, प्रोग्रामिंग लैग्वेज सी, पाइथन, बेवसाइट डवलपमेंट। टैली का कोर्स हुआ बंद
तकनीकी विवि सीएसवीटीयू ने अनौपचारिक शिक्षा केंद्र की शुरुआत का कोर्स टैली को बंद कर दिया है। इसके साथ ही कुछ अन्य कोर्स को भी बंद किया गया है। कोर्स की कक्षाओं के लिए बैच में कम से कम 10 छात्रों का होना जरूरी है। इस संख्या से कम विद्यार्थी होने पर संस्था कोर्स का संचालन नहीं कर पाएगी। यही वजह है कि विवि ने आवेदन तिथि में फिर से बदलाव किया।
कौन ले सकता है प्रवेश, और कैसे
तकनीकी विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि इस केंद्र में उन्हें वह सब कुछ सीखने का मौका मिलेगा जो कोर्स में नहीं पढ़ाया गया, लेकिन वर्तमान में इंडस्ट्री की डिमांड है। इससे विद्यार्थियों की क्षमता बढ़ाई जा सकेगी। केंद्र में विवि लेटेस्ट सॉफ्टवेयर्स की पढ़ाई कराएगा। विवि ने कहा है कि इन कोर्स के लिए डिग्री, डिप्लोमा, आइटीआई, हाई और हायर सेकंडरी स्कूल उत्तीर्ण होना जरूरी है।
तकनीकी विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि इस केंद्र में उन्हें वह सब कुछ सीखने का मौका मिलेगा जो कोर्स में नहीं पढ़ाया गया, लेकिन वर्तमान में इंडस्ट्री की डिमांड है। इससे विद्यार्थियों की क्षमता बढ़ाई जा सकेगी। केंद्र में विवि लेटेस्ट सॉफ्टवेयर्स की पढ़ाई कराएगा। विवि ने कहा है कि इन कोर्स के लिए डिग्री, डिप्लोमा, आइटीआई, हाई और हायर सेकंडरी स्कूल उत्तीर्ण होना जरूरी है।
गृहणियों के लिए मौका
तकनीकी विवि के कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स ऐसे हैं, जिन्हें गृहणियां भी बड़े आराम से कर पाएंगी। इंटरनेट ऑफ थिंकस सीख के उन्हें नॉलेज मिलेगा। ईमेल, नेट सर्फिंग और इंटरनेट से जुड़े कई चीजे सीखने को मिलेंगी। इसके अलावा उन युवाओं को भी फायदा होगा, जो अपनी स्किल को डेवलप करने के लिए बेहतर स्थान चाहते हैं। इस कोर्स को करने के बाद विवि उन्हें सर्टिफिकेट भी देगा। जिसकी वैल्यू देशभर में होगी।
तकनीकी विवि के कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स ऐसे हैं, जिन्हें गृहणियां भी बड़े आराम से कर पाएंगी। इंटरनेट ऑफ थिंकस सीख के उन्हें नॉलेज मिलेगा। ईमेल, नेट सर्फिंग और इंटरनेट से जुड़े कई चीजे सीखने को मिलेंगी। इसके अलावा उन युवाओं को भी फायदा होगा, जो अपनी स्किल को डेवलप करने के लिए बेहतर स्थान चाहते हैं। इस कोर्स को करने के बाद विवि उन्हें सर्टिफिकेट भी देगा। जिसकी वैल्यू देशभर में होगी।