भिलाईPublished: Dec 02, 2022 08:48:01 pm
Abdul Salam Salam
आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी,
भिलाई. आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी 19 हजार रुपए के लिए शव को 24 घंटे तक अस्पताल प्रबंधन ने रोके रखा। जब पीडि़त परिवार परेशान हो रहा था, तब मृतक के भाई ने दोस्तों से उधार लेकर अस्पताल प्रबंधन को उपचार और दवा की राशि का भुगतान किया। इसके बाद शव पीडि़त परिवार के हाथ सौंप दिया गया। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला यह मामला भिलाई का है।