बुजुग गर्मी में हो रहे परेशान
बुजुर्गों ने बताया कि घर के समीप यह डिस्पेंसरी है, इस वजह से वे दवा लेने यहीं चले जाया करते थे। पिछले करीब 6 माह से बंद है, जिसकी वजह से दवा लेने सिविल अस्पताल, सुपेला जाना पड़ता है। गर्मी में आटो से सुपेला चौक तक जाते हैं, वहां आटो वाला उतार देता है। इसके बाद पैदल अस्पताल तक जाने में गर्मी से हालत खराब हो जा रही है।
बच्चों को टीका लगवाने आना पड़ रहा सुपेला
श्याम नगर में रहने वाली महिलाएं अपने नवजात बच्चों को लेकर सिविल अस्पताल, सुपेला पहुंची। लौटने के बाद बताया कि छोटे बच्चों को धूप में लेकर सुबह से दोपहर 2 बजे तक घूमना पड़ रहा है। लू लगने का खतरा भी इससे बढ़ जाता है। टीका पहले छावनी डिस्पेंसरी में ही लग जाती थी। महिलाओं ने बताया कि उनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि मेंटनेंस के नाम पर लंबे समय तक इस डिस्पेंसरी को बंद रखा गया है।
विधायक और कलेक्टर से भी कर चुके शिकायत
महिलाओं ने बताया कि छावनी डिस्पेंसरी शुरू होने में देरी होने की लिखित शिकायत स्थानीय विधायक से कर चुके हैं। इसी तरह से कलेक्टर से भी मांग किए हैं कि जल्द इस डिस्पेंसरी को शुरू किया जाए।
नवजात को धूप में लेकर जाना पड़ा टीका लगवाने
इंदु, निवासी श्याम नगर, छावनी, भिलाई ने बताया कि श्याम नगर से नवजात को लेकर टीका लगवाने के लिए सिविल अस्पताल, सुपेला जाना पड़ा। फ्लाइ ओवर का निर्माण हो रहा। आटो वाला अस्पताल के दूसरी तरफ सड़क में उतार देता है। वहां से गर्मी में पैदल बच्चे को लेकर जाना पड़ा। पहले डिस्पेंसरी में लग जाता था टीका।
बीपी की दवा लेने जाना पड़ रहा सुपेला तक
पद्मावति प्रधान, निवासी, श्याम नगर, छावनी, भिलाई ने बताया कि उम्र अधिक हो गई है, पहले घर से टहलने निकलते थे और श्याम नगर की डिस्पेंसरी से बीपी की दवा लेकर घर लौट जाते थे। अब सिविल अस्पताल, सुपेला तक जाने के लिए घर के एक सदस्य को भी लेना पड़ता है। सभी को परेशानी होती है। जल्द शुरू किया जाए डिस्पेंसरी।
हर माह लेने आते थे शुगर की दवा
यशोदा कोरी, निवासी श्याम नगर, छावनी, भिलाई ने बताया कि छावनी डिस्पेंसरी से हर माह शुगर की दवा लेने आते थे। यह बंद हो जाने से दिक्कत हो रही है। अब सिविल अस्पताल, सुपेला जाना पड़ता है। वहां आने जाने में इस गर्मी से बीमार हो जा रहे हैं। पहले की तरह व्यवस्था जल्द शुरू किया जाए।
दिव्यांग होने की वजह से हो रही परेशानी
राजन, निवासी श्याम नगर, छावनी, भिलाई ने बताया कि छावनी डिस्पेंसरी घर के करीब ही है, घर से सहारा लेकर डिस्पेंसरी तक धीरे-धीरे पैदल ही आ जाता था। अब सुपेला अस्पताल जाने के लिए अलग से गाड़ी बुक करो और जाओ, इसमें पैसा अधिक लगता है। जिसकी वजह से कई दिनों से अस्पताल नहीं जा रहा हूं
गर्मी और बारिश में दिक्कत अधिक
रामघनी राय, निवासी श्याम नगर, छावनी, भिलाई ने बताया कि बीपी और शुगर की दवा के लिए हर माह शास्त्री अस्पताल जाना पड़ रहा है। गर्मी और बारिश में यह रास्ता बहुत दूर लगता है। बेहतर है कि लोगों की सुविधा के लिए जल्द इस डिस्पेंसरी को शुरू कर दिया जाए।
बुजुर्गों को हो रही है अधिक परेशानी
बाप नम्मा, निवासी श्याम नगर, छावनी, भिलाई ने बताया कि डिस्पेंसरी को बंद कर देने से बुजुर्गों को अधिक परेशानी हो रही है। घर में जब तक कोई रहता नहीं है तब तक वे अस्पताल जा नहीं सकते। स्वास्थ्य को लेकर जो सुविधा घर के बाहर चार कदम में मिल रही थी, वह बंद कर दी गई है।
10 से 15 दिनों में हो जाएगा काम पूरा
प्रकाश सार्वा, आयुक्त, नगर पालिक निगम, भिलाई ने बताया कि छावनी के स्वास्थ्य विभाग भवन का काम 10 से 15 दिनों के भीतर पूरा हो जाएगा। ठेकेदार के लेबर शादी में छु्टटी पर गए हैं लौटते ही काम पूरा हो जाएगा।