गदर-2 डायलॉग हत्याकांड: मृतक की पत्नी को नौकरी और 50 लाख मुआवजे की मांग, परिजन व सिख समाज बैठे धरने पर
भिलाईPublished: Sep 18, 2023 01:24:14 pm
Gadar 2 murder Case In Chhattisgarh : गदर-2 मूवी के डायलॉग बोलने पर सिख युवक मलकीत सिंह की हत्या के मामले में रविवार को भी मृतक के परिजन व सिख समाज के लोग खुर्सीपार थाना के सामने धरने पर बैठे रहे।


गदर-2 डायलॉग हत्याकांड: मृतक की पत्नी को नौकरी और 50 लाख मुआवजे की मांग, परिजन व सिख समाज बैठे धरने पर
भिलाई. गदर-2 मूवी के डायलॉग बोलने पर सिख युवक मलकीत सिंह की हत्या के मामले में रविवार को भी मृतक के परिजन व सिख समाज के लोग खुर्सीपार थाना के सामने धरने पर बैठे रहे। वे मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। रविवार को प्रशासन से बातचीत हुई पर कोई हल नहीं निकला।