scriptDengue, now by creating a Containment Zone larvae control will be done | डेंगू, अब कंटेनमेंट जोन बनाकर, किया जाएगा लार्वा नियंत्रण | Patrika News

डेंगू, अब कंटेनमेंट जोन बनाकर, किया जाएगा लार्वा नियंत्रण

locationभिलाईPublished: Aug 28, 2023 10:29:00 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

डेंगू के मिले 5 पॉजिटिव मरीज,

डेंगू, अब कंटेनमेंट जोन बनाकर, किया जाएगा लार्वा नियंत्रण
डेंगू, अब कंटेनमेंट जोन बनाकर, किया जाएगा लार्वा नियंत्रण

भिलाई. डेंगू के सोमवार को 5 नए मरीज मिले हैं। टाउनशिप से लगातार नए मरीज मिल रहे हैं। डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर अब 128 पहुंच चुकी है। भिलाई निगम के आयुक्त रोहित व्यास ने टाउनशिप में जिनके घर से लार्वा मिलता है। उन घर वालों से 500 से 5000 रुपए तक अर्थदण्ड वसूलने जोन आयुक्त को निर्देश दिया है। वहीं नगर सेवाएं विभाग के सीजीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को भी टाउनशिप के अलग-अलग सेक्टर का जायजा लेने पहुंची।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.