scriptDiarrhea spread in village Santra of Patan | पाटन के ग्राम सांतरा में डायरिया ने पैर पसारा | Patrika News

पाटन के ग्राम सांतरा में डायरिया ने पैर पसारा

locationभिलाईPublished: Sep 19, 2023 09:55:00 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

28 प्रभावित,

पाटन के ग्राम सांतरा में डायरिया ने पैर पसारा
पाटन के ग्राम सांतरा में डायरिया ने पैर पसारा

भिलाई. पाटन के ग्राम सांतरा में डायरिया से पीडि़त लोग अस्पताल का रुख कर रहे हैं। अब तक करीब 24 मरीज चिंहित हुए हैं। इसमें से 8 सरकारी स्वास्थ्य केंद्र, पाटन में दाखिल हैं। वहीं अन्य निजी अस्पताल में भी इलाज करवा रहे हैं। अचानक लोगों को उल्टी दस्त क्यों हो रहा है, यह स्पष्ट नहीं है। यह दिक्कत भोजन या दूषित जल का उपयोग करने से होने की आशंका है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.