script80 करोड़ से होगा पक्की नहरों का निर्माण | 80 million to build concrete canals | Patrika News

80 करोड़ से होगा पक्की नहरों का निर्माण

locationटोंकPublished: Oct 09, 2016 10:02:00 am

Submitted by:

pawan sharma

मालपुरा. जल संसाधन विभाग की ओर से टोरडी सागर एवं भैरूंसागर चांदसेन बांध की नहरों को पक्का कराने के लिए सर्वे शनिवार को पूरा कर लिया गया।

tonk

मालपुरा उपखण्ड क्षेत्र के बांधों की नहरों का सर्वे करते सर्वेयर।

मालपुरा. जल संसाधन विभाग की ओर से टोरडी सागर एवं भैरूंसागर चांदसेन बांध की नहरों को पक्का कराने के लिए सर्वे शनिवार को पूरा कर लिया गया। 

सहायक अभियन्ता सीताराम शर्मा ने बताया कि इन बांधों की नहरों को पक्की बनाने के लिए 70 से 80 करोड़ की लागत का प्रस्ताव भेजा जाएगा।
 वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही नहरों का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे टेल तक पानी पहुंच सकेगा।

 विभाग की ओर से टोरडी सागर बांध की मिडिल, नॉर्थ एवं साउथ कैनाल लगभग 180 किलोमीटर क्षेत्र में फैली है।
 इससे मालपुरा, टोडारायसिंह व पीपलू तहसील के लगभग 85 गांवों की 10 हजार हैक्टेयर भूमि में सिंचाई होती है।

 बांध की भराव क्षमता 30 फीट है। भैरूंसागर चांदसेन बांध से मालपुरा तहसील के 46 किलोमीटर क्षेत्र में 2500 हैैक्टेयर भूमि में सिंचाई की जाती है।
 किसान भंवरलाल मुवाल ने बताया कि बीसलपुर बांध का ओवरफ्लो पानी टोरडी सागर बांध में डलवाए जाए तो किसान लाभान्वित होंगे।

 टोरडी सागर बांध के कैचमेंट क्षेत्र में मन्दोपुर व देवरिया बांध बन जाने से बांध में पानी की आवक कम हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो