भिलाई

सीएम के निर्वाचन क्षेत्र के 4 जिला पंचायत प्रत्याशी में सीधी टक्कर

सीएम भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन में इस बार जिला पंचायत के चुनाव भी बेहद रोचक होने वाला है। गुरुवार को क्षेत्र के 2 दावेदारों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में नाम वापस ले लिया।

भिलाईJan 09, 2020 / 11:04 pm

Satya Narayan Shukla

सीएम के निर्वाचन क्षेत्र के 4 जिला पंचायत क्षेत्र में सीधी टक्कर

दुर्ग@Patrika. सीएम भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन में इस बार जिला पंचायत के चुनाव भी बेहद रोचक होने वाला है। गुरुवार को क्षेत्र के 2 दावेदारों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में नाम वापस ले लिया। इसके बाद पाटन के सभी 4 जिला पंचायत क्षेत्रों में कांग्रेस व भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के बीच आमने-सामने मुकाबले की स्थिति बन गई है। अंतिम दिन 5 अन्य दावेदारों ने भी कलेक्टोरेट पहुंचकर नामांकन वापस ले लिया।
5 जिपं क्षेत्रों के 7 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिया

त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए दाखिल किए गए नामांकनों की स्क्रूटनी के बाद गुरुवार को दोपहर तक नाम वापसी का समय दिया गया। इसमें जिले के 5 जिपं क्षेत्रों के 7 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिया। इनमें पाटन के क्षेत्र क्रमांक 9 की अर्चना यादव और क्षेत्र क्रमांक 10 के रामचरण सोनकर शामिल हैं। दोनों ने जिला पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर के नेतृत्व में कलेक्टोरेट पहुंचकर कांग्रेस के समर्थन में नाम वापस लिया। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 2 से दानेश्वर साहू, कामदेव साहू, क्षेत्र क्रमांक 4 से महेश बंजारे, जगदीश मारकंडेय और क्षेत्र क्रमांक 8 के ढालेश साहू ने भी नामांकन वापस ले लिया।
जिला पंचायत क्षेत्र और प्रत्याशियों के नाम
0 क्षेत्र क्रमांक 1 – भरत वर्मा, जितेंद्र कुमार साहू, जीवन वर्मा, श्यामलाल साहू।
0 क्षेत्र क्रमांक 2 – भोजराज जैन, डोमन देशलहरा, शमशीर कुरैशी, टीकम पटेल।
0 क्षेत्र क्रमांक 3 – चंद्रकला मनोज मनहर, ऊषा सोनवानी।
0 क्षेत्र क्रमांक 4 – आकाश कुर्रे, अमिता बंजारे, अश्वनी टंडन, भाईलाल डहरिया, द्वारिका चंद्रवंशी, खूबचंद जोशी, मनोज डहरिया।
0 क्षेत्र क्रमांक 5 – डोमेश्वरी देशमुख, किरण डहरिया, किरकीता निषाद, पद्मा पाटिल, पुष्पा यादव।
0 क्षेत्र क्रमांक 6-धनेश्वरी बाई निषाद, लक्ष्मी यादव, प्रिया साहू, संतोषी देशमुख, शालिनी रिवेंद्र यादव, संजय देशमुख।
0 क्षेत्र क्रमांक 7 – बबीता चंद्राकर, लता चंद्राकर, माया बेलचंदन, मोक्ष बेलचंदन, प्रेमलता देशमुख, संतोषी साहू।
0 क्षेत्र क्रमांक 8 – दयाराम साहू, धर्मेंद्र बंजारे, नीतेश कुमार साहू, श्रद्धा साहू, योगिता चंद्राकर।
0 क्षेत्र क्रमांक 9 – हर्षा चंद्राकर, जयश्री वर्मा।
0 क्षेत्र क्रमांक 10 – मोनू साहू, संजय कुमार यदु।
0 क्षेत्र क्रमांक 11 – अरुणा ठाकुर, दुर्गा नेताम।
0 क्षेत्र क्रमांक 12 – अशोक साहू, नारद साहू।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.