scriptबीएसपी के मुखिया ने थपथपाई भिलाई बिरादरी की पीठ | Director-in-charge of BSP congratulated the personnel | Patrika News

बीएसपी के मुखिया ने थपथपाई भिलाई बिरादरी की पीठ

locationभिलाईPublished: Apr 03, 2022 12:21:26 pm

Submitted by:

Nirmal Sahu

भिलाई इस्पात संयंत्र ने वित्त वर्ष 2021-22 को उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ बिदा किया है।

बीएसपी के मुखिया ने थपथपाई भिलाई बिरादरी की पीठ

बीएसपी के मुखिया ने थपथपाई भिलाई बिरादरी की पीठ

Bhilai News भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र ने वित्त वर्ष 2021-22 को उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ बिदा किया है। इसके साथ ही भिलाई बिरादरी ने नए वित्त वर्ष 2022-23 में और अधिक श्रेष्ठ निष्पादन करने के लिए कमर कस ली है। संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने भिलाई बिरादरी को बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए बधाई देने तथा आगामी वित्त वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने संयंत्र का भ्रमण किया।
दासगुप्ता ने विभिन्न विभागों के कार्मिकों व अधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही उन्हें बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए बधाई देते हुए भविष्य के लक्ष्य से अवगत कराया।
लोगों से मिलने का यह सिलसिला प्रात: 9.30 बजे प्रारंभ होकर देर शाम तक चलता रहा।
उत्पादन के क्षेत्र में किया धमाकेदार प्रदर्शन
संयंत्र के विभिन्न विभागों ने वित्त वर्ष 2021-22 में उत्पादन के नए रिकॉर्ड दर्ज कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। जिसमें फिनिश्ड स्टील, सेलेबल स्टील तथा डिस्पैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभाग भी इस वित्त वर्ष में उत्पादन के नए वार्षिक कीर्तिमान स्थापित करने में सफल हुए। इनमें ओएचपी, आरएमपी-3, सिंटर प्लांट-3, ब्लास्ट फर्नेस-8, एसएमएस-3, प्लेट मिल तथा बीआरएम शामिल हैं।
ऐसे रचे नए-नए कीर्तिमान
ओएचपी- 1,99,68,792 टन मटेरियल हैंडलिंग किया है।
आरएमपी-3- 4,05,154 टन का उत्पादन कर नया कीर्तिमान रचा है।
सिंटर प्लांट-3- 52,65,390 टन सिंटर उत्पादन कर रिकॉर्ड बनाया है।
ब्लास्ट फर्नेस-8- 24,74,422 टन हॉट मेटल उत्पादन किया है।
एसएमएस-3- 27,26,217 टन कास्ट स्टील प्रोडक्शन किया है।
प्लेट मिल- 1,26,725 टन बॉयलर प्लेटस् का उत्पादन किया है।
बार एंड रॉड मिल- 7,18,745 टन उत्पादन कर नया रिकॉर्ड दर्ज किया है।
फिनिश्ड स्टील- 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
फिनिशिंग मिलों ने मिलकर वित्त वर्ष 2021-22 में 37,84,131 टन फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन कर, वर्ष 2008-09 के अप्रैल से मार्च अवधि में दर्ज किए 36,04,578 टन फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन के अपने सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड को पार कर नया कीर्तिमान दर्ज किया है।
सेलेबल स्टील- दस साल का रिकॉर्ड ध्वस्त
वित्त वर्ष 2021-22 में 46,66,305 टन सेलेबल स्टील प्रोडक्शन कर वर्ष 2010-11 के अप्रैल से मार्च अवधि में दर्ज 45,65,470 टन कुल सेलेबल स्टील प्रोडक्शन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है।
डिस्पैच- रचे नए कीर्तिमान
वित्त वर्ष 2021-22 में 26,40,956 टन डायरेक्ट डिस्पैच तथा 47,06,354 टन सेलेबल स्टील की लोडिंग कर अपने पिछले रिकॉर्ड क्रमश: वर्ष 2019-20 में 22,72,927 टन डायरेक्ट डिस्पैच तथा वर्ष 2010-11 में 45,41,981 टन सेलेबल स्टील की लोडिंग को पार कर नया कीर्तिमान दर्ज किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो