scriptबीएसपी के जनरल ओपीडी में समस्या डॉक्टर के देर से आने की नहीं, दिक्कत सीनियर के नहीं बैठने की | Do not sit senior doctor in BSP hospital's General OPD | Patrika News
भिलाई

बीएसपी के जनरल ओपीडी में समस्या डॉक्टर के देर से आने की नहीं, दिक्कत सीनियर के नहीं बैठने की

अगर सीनियर डॉक्टर यहां बैठते, तो मरीजों की परेशानी पूछकर जो दवा दिया जा रहा है, उसमें तब्दीली करते। बीमारी से लोगों को कुछ राहत मिलती।

भिलाईMay 09, 2019 / 09:20 pm

Abdul Salam

BHILAI

BHILAI

भिलाई. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय व अनुसंधान केंद्र, सेक्टर-9 हॉस्पिटल के जनरल ओपीडी में मरीजों की लाइन सुबह 7 बजे से लगनी शुरू हो जाती है। डॉक्टर यहां दोपहर 1 से रात 9 बजे तक बैठते हैं। गुरुवार को चिकित्सक का इंतजार करते मरीजों से जब उनकी तकलीफ जानने की कोशिश की गई, तो उन्होने कहा कि यहां परेशानी डॉक्टर के देरी से आने की नहीं है। दिक्कत सीनियर डॉक्टर को यहां नहीं बैठाने से हो रही है।
मरीजों का हो इलाज
मरीजों ने बताया कि अगर सीनियर डॉक्टर यहां बैठते, तो मरीजों की परेशानी पूछकर जो दवा दिया जा रहा है, उसमें तब्दीली करते। बीमारी से लोगों को कुछ राहत मिलती।

Home / Bhilai / बीएसपी के जनरल ओपीडी में समस्या डॉक्टर के देर से आने की नहीं, दिक्कत सीनियर के नहीं बैठने की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो