script

बीएसपी के जनरल ओपीडी में समस्या डॉक्टर के देर से आने की नहीं, दिक्कत सीनियर के नहीं बैठने की

locationभिलाईPublished: May 09, 2019 09:20:15 pm

अगर सीनियर डॉक्टर यहां बैठते, तो मरीजों की परेशानी पूछकर जो दवा दिया जा रहा है, उसमें तब्दीली करते। बीमारी से लोगों को कुछ राहत मिलती।

BHILAI

BHILAI

भिलाई. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय व अनुसंधान केंद्र, सेक्टर-9 हॉस्पिटल के जनरल ओपीडी में मरीजों की लाइन सुबह 7 बजे से लगनी शुरू हो जाती है। डॉक्टर यहां दोपहर 1 से रात 9 बजे तक बैठते हैं। गुरुवार को चिकित्सक का इंतजार करते मरीजों से जब उनकी तकलीफ जानने की कोशिश की गई, तो उन्होने कहा कि यहां परेशानी डॉक्टर के देरी से आने की नहीं है। दिक्कत सीनियर डॉक्टर को यहां नहीं बैठाने से हो रही है।
मरीजों का हो इलाज
मरीजों ने बताया कि अगर सीनियर डॉक्टर यहां बैठते, तो मरीजों की परेशानी पूछकर जो दवा दिया जा रहा है, उसमें तब्दीली करते। बीमारी से लोगों को कुछ राहत मिलती।