भिलाई

बीएसपी के जनरल ओपीडी में समस्या डॉक्टर के देर से आने की नहीं, दिक्कत सीनियर के नहीं बैठने की

अगर सीनियर डॉक्टर यहां बैठते, तो मरीजों की परेशानी पूछकर जो दवा दिया जा रहा है, उसमें तब्दीली करते। बीमारी से लोगों को कुछ राहत मिलती।

भिलाईMay 09, 2019 / 09:20 pm

Abdul Salam

BHILAI

भिलाई. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय व अनुसंधान केंद्र, सेक्टर-9 हॉस्पिटल के जनरल ओपीडी में मरीजों की लाइन सुबह 7 बजे से लगनी शुरू हो जाती है। डॉक्टर यहां दोपहर 1 से रात 9 बजे तक बैठते हैं। गुरुवार को चिकित्सक का इंतजार करते मरीजों से जब उनकी तकलीफ जानने की कोशिश की गई, तो उन्होने कहा कि यहां परेशानी डॉक्टर के देरी से आने की नहीं है। दिक्कत सीनियर डॉक्टर को यहां नहीं बैठाने से हो रही है।
मरीजों का हो इलाज
मरीजों ने बताया कि अगर सीनियर डॉक्टर यहां बैठते, तो मरीजों की परेशानी पूछकर जो दवा दिया जा रहा है, उसमें तब्दीली करते। बीमारी से लोगों को कुछ राहत मिलती।
 

रिपिट सेंटर की तरह हो रहा काम
मरीजों ने बताया कि जूनियर डॉक्टर बीमारों को पुरानी दवा रिपीट कर रहे हैं। हालात यह है कि मरीज यहां अब सिर्फ तसल्ली के लिए आ रहे हैं। गंभीर मरीजों का मर्ज कई बार अधिक बढ़ जाता है, इसके बाद भी उनको दवा रिपीट कर दी जाती है। इस तरह की स्थिति पहले नहीं थी, जब सीनियर डॉक्टर यहां बैठते थे।
250 से मरीज आते हैं हर दिन
बीएसपी के जनरल ओपीडी में हर दिन करीब २५० मरीज पहुंचते हैं। इनमें से अधिकतर को पहले से ही यह मालूम होता है कि दवा रिपीट ही होनी है, इस वजह से जहां मेडिकल बुक रखा जाता है, वहां रखकर आंख, रक्त, शुगर की जांच करवाने चले जाते हैं। यहां बीएसपी के पूर्व व वर्तमान दोनों तरह के मरीज आते हैं।
श्रमिक नेताओं का ध्यान कहां
श्रमिक नेताओं का ध्यान चुनाव में जीत हांसिल करने के दिशा की ओर है। वे मरीजों की दिक्कतों को पूछने नहीं आते। जिसके कारण यह तकलीफ उनके कानों तक नहीं पहुंच रही है।

Home / Bhilai / बीएसपी के जनरल ओपीडी में समस्या डॉक्टर के देर से आने की नहीं, दिक्कत सीनियर के नहीं बैठने की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.