20 फीसदी ने भी नहीं लगवाया टीका
जिला में 12 से 14 साल के करीब 101385 छात्र-छात्राएं हैं। जिसमें से अब तक 20 फीसदी ने भी कोरोना से बचाव का टीका नहीं लगवाया है। जिला के अलग-अलग ब्लॉक में 12 प्लस के बच्चों की संख्या तय है। जिसमें दुर्ग में 65084, धमधा ब्लॉक में 18016, पाटन ब्लॉक में 18285 बच्चे निवासरत हैं।
पहला डोज लगाने ही नहीं आ रहे छात्र-छात्राएं
जिला में 12 से 14 साल के छात्र-छात्राओं को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला डोज ही लगाया जा रहा है। इस वक्त पहला डोज लगाने ही बच्चे नहीं आ रहे हैं। चीन में फिर से कोरोना पांव पसार रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म हो चुका है, यह उम्मीद करना बेमानी होगा। जिला में अब तक करीब 12 हजार छात्र-छात्राओं को कोरोना का टीका लगा है।
15 प्लस के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
जिला में 15 साल से अधिक उम्र के करीब 105182 हितग्राही हैं। जिसमें से 95723 ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है। इसके बाद 72244 हितग्राहियों ने दूसरा डोज भी लगवा लिया है। इस तरह से वे टीकाकरण कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
जिला में मिले कोरोना के 1 मरीज, एक्टिव केस घटकर हुए 6
जिला में शुक्रवार को कोरोना के एक मरीज मिले। वहीं राहत की बात है कि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 6 रह गई है। जिला में अब तक 116179 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 114276 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से जिला में अब तक सरकारी रिकार्ड के अनुसार 1897 मरीजों की मौत हो चुकी है।